कल्याणपुर में वाहन चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार तीन युवक देसी कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/कल्याणपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयला कुंड गांव के समीप वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने स्कूटी सवार तीन युवक को देसी कट्टा एवं दो कारतूस के साथ दबोच लिया। प्रशिक्षु डीएसपी व थाना अध्यक्ष नीतिश चंद्रधरिया ने शुक्रवार को कल्याणपुर थाना में प्रेसवार्ता में बताया कि कोयलाकुंड गांव के समीप वाहन चेकिंग के दौरान रतवारा गांव की ओर से स्कूटी पर सवार तीन युवक पंचवटी चौक की ओर जा रहे थे।
शंका होने पर पुलिस ने रूकने का इशारा किया, लेकिन वे भागने लगे। तब पुलिस ने खदेड़ कर तीनों युवक को पकड़ा। तलाशी में रतवारा गांव निवासी मोहम्मद खुर्शीद का पुत्र मो. शमशाद की कमर से देसी कट्टा और पॉकेट से दो कारतूस मिली।
गिरफ्तार युवकों में उसी गांव के मोहदल अंसारी का पुत्र मोहम्मद दिलनमाज व मो. रजी अहमद का पुत्र मो. आकिब राजा शामिल है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवकों का आपराधिक इतिहास नहीं है। तीनों को समस्तीपुर कोर्ट भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में अपर थाना अध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार, दारोगा संतोष कुमार एवं मनोज कुमार आदि शामिल थे।