समस्तीपुर: 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार के जिन सीटों पर खास नजर रहनेवाली है उनमें समस्तीपुर लोकसभा सीट भी है, क्योंकि इस सीट पर नीतीश कुमार के दो मंत्रियों के बच्चों के बीच भिड़ंत होनेवाली है. जी हां, मंत्री महेश्वर हजारी के पुत्र सन्नी हजारी ने कांग्रेस कैंडिडेट के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भी मौजूद रहे.
दरअसल समस्तीपुर सीट से NDA की ओर एलजेपीआर के टिकट पर शांभवी चौधरी चुनावी मैदान में हैं. जैसा कि आप जानते हैं कि शांभवी चौधरी भी नीतीश कैबिनेट के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी हैं. इसका मतलब साफ है कि समस्तीपुर लोकसभा सीट पर अब नीतीश कैबिनेट के दो मंत्रियों के बच्चों के बीच भिड़त तय हो गयी है.
बता दें कि महेश्वर हजारी के पुत्र सन्नी हजारी ने कुछ ही दिनों पहले कांग्रेस ज्वाइन की थी. तभी से ये कयास लगाया जा रहा था कि समस्तीपुर सीट पर दो मंत्रियों की संतानों के बीच चुनावी जंग देखने को मिल सकती है. सोमवार को कांग्रेस ने सन्नी हजारी को अपना कैंडिडेट घोषित किया और मंगलवार को सन्नी हजारी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया.
जानकारी के मुताबिक सन्नी हजारी समस्तीपुर लोकसभा सीट से NDA कैंडिडेट के रूप में चुनावी मैदान में उतरना चाहते थे. इसको लेकर महेश्वर हजारी और सन्नी हजारी ने एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से मुलाकात भी की थी. लेकिन सन्नी को एलजेपीआर का टिकट नहीं मिल पाया और चिराग ने अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी को अपना कैंडिडेट घोषित कर दिया.
समस्तीपुर लोकसभा इलाके में हजारी परिवार की अच्छी पकड़ा है. खुद महेश्वर हजारी ने जेडीयू कैंडिडेट के रूप में 2009 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. फिलहाल महेश्वर हजारी कल्याणपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं जबकि सन्नी हजारी खानपुर के प्रखंड प्रमुख हैं.हालांकि महेश्वर हजारी कह चुके हैं कि वो पूरी निष्ठा के साथ NDA में हैं और सन्नी हजारी का निर्णय व्यक्तिगत है.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के…
दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और बिहार में अब तक कड़ाके की ठंड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- महिला कॉलेज की पूर्व विभागाध्यक्ष महान…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने…
बिहार में दूसरी बार महिला कबड्डी विश्व कप होगा। राजगीर खेल अकादमी के इंडोर हॉल…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…