समस्तीपुर में निर्दलीय प्रत्याशी को हेलीकॉप्टर की नहीं मिली परमिशन… तो बैलगाड़ी से आकर किया नॉमिनेशन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को मतदान होना है। इस क्षेत्र से एनडीए से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय चुनावी मैदान में खड़े हैं। महागठबंधन से आरजेडी उम्मीदवार आलोक कुमार मेहता उन्हें चुनौती देने खड़े है। वहीं बागी युवा राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष अमरेश राय ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आज नामांकन किया। अमरेश राय हजारों समर्थकों के साथ खुद मानर बजाते बैलगाड़ी से नामांकन करने पहुंचे। निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामंकन करने पहुँचे बागी अमरेश राय ने कहा की वो राजद के सच्चे सिपाही है।
राजद के बागी पूर्व युवा जिलाध्यक्ष अमरेश राय ने उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से किया नामांकन।#Samastipur #Ujiyarpur #RJD #Loksabha #loksabhaelection2024 pic.twitter.com/emP1LOn1ql
— Samastipur Town (@samastipurtown) April 24, 2024
उन्होंने खुद को लालू यादव और तेजस्वी यादव का हनुमान बताते हुए कहा कि वो राजद के पूर्व युवा जिलाध्यक्ष भी रहे। लेकिन हर बार उन्हें ठगा गया और बाहरी कैंडिडेट को टिकट मिलता रहा। अमरेश राय ने कहा कि यह कर्पूरी ठाकुर की धरती है। यहां से पूरे देश की राजनीति होती है, लेकिन यहां के स्थानीय लोगों को नजर अंदाज किया जाता है।
आलोक मेहता पर घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि लालू यादव ने वैसे लोगों को टिकट दिया है। जिस पर घोटाला करने का आरोप है। एनडीए प्रत्याशी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा नित्यानंद राय भी बाहरी है। उन पर भी लगभग 40 मुकदमें दर्ज हैं। ये लोग बाहर से आकर यंहा के लोगो को लूटते हैं। उन्होंने भी एक केस नित्यानंद राय पर कर रखा हैं। क्षेत्र की जनता का उन्हें आशीर्वाद मिला है। वह इन दोनों बाहरी कैंडिडेट को हराकर जीत हासिल करेंगे।
अमरेश ने बैलगाड़ी से नामांकन करने पहुंचने के सवाल पर कहा कि हमने प्रशासन से हेलीकॉप्टर से नामांकन करने के लिए परमिशन मांगी थी। लेकिन जिला प्रशासन ने परमिशन नहीं दिया। इसलिए हम किसान का बेटा हैं और इसलिए मांदर बजाते हुए बैलगाड़ी से नामांकन करने पहुंचे है। बता दें कि आरजेडी के बागी नेता अमरेश राय के मैदान में कूदने पर उजियारपुर में इस बार मुकालबला त्रिकोणीय होने वाला है।
नामांकन के बाद अमरेश राय ने क्या कुछ कहा :