समस्तीपुर से NDA प्रत्याशी शांभवी चौधरी 19 अप्रैल को करेंगी नामांकन, महागठबंधन से अभी तक उम्मीदवार भी तय नहीं
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर लोकसभा सीट से एनडीए केंडिडेट लोजपा(रामविलास) की शांभवी चौधरी 19 अप्रैल को नामांकन करेंगे। उन्होंने समस्तीपुर टाउन मीडिया के सामने नामांकन की तारीख का एलान किया है। वहीं, महागठबंधन से अब तक उम्मीदवार भी तय नहीं हो सका है। महागठबंधन की ओर से यह सीट कांग्रेस के खाते में गई है जहां बिहार सरकार में मंत्री जदयू के कद्दावर नेता महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी हजारी को टिकट देने की चर्चा जोरों पर है।
हालांकि अब तक कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार के नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी बीके रवि और डॉ. अशोक कुमार भी टिकट के लिये दिल्ली में जमे हुए हैं। समस्तीपुर लोकसभा सीट पर इंडिया एलायंस से कांग्रेस का उम्मीदवार कौन होगा, इसमें कांग्रेस अबतक उलझी है। बहरहाल आज से नामांकन शुरू भी हो गया है।
शांभवी के कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोग :
एनडीए उम्मीदवार शांभवी चौधरी के नामांकन कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के अलावा लोजपा(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, केंद्रीय गृह राज्य-मंत्री नित्यानंद राय, बिहार सरकार में मंत्री विजय चौधरी, अशोक चौधरी व राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर समेत अन्य लोग शामिल हो सकते हैं।
यह भी पढ़े: समस्तीपुर में चुनावी प्रचार के दौरान शांभवी चौधरी का अनोखा अंदाज… पशु चारा काटती हुई आई नजर
लेटलतीफी का खामियाजा उठाएगा कांग्रेस?
एक तरफ जहां एनडीए उम्मीदवार शांभवी चौधरी ने इस जंग में अपनी ताकत झोंक रखी है, वहीं विरोधी खेमा टकटकी लगाए अपने प्रत्याशी का इंतजार कर रहा है। अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कांग्रेस के इस लेटलतीफी का खामियाजा महागठबंधन को उठाना पड़ सकता है ?
कांग्रेस की इस सीट पर पकड़ कमजोर :
दरसअल इस सीट पर बीते चार चुनावी नतीजों पर नजर डालें तो, कांग्रेस के उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इस बार की चुनावी जंग में कांग्रेस आलाकमान लापरवाह बना हुआ है। 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान एनडीए उम्मीदवार रामचंद्र पासवान को 5,62, 443 (55.19 ) फीसदी वोट मिले , वहीं कांग्रेस के उपविजेता डॉ. अशोक कुमार को 3,10,800 (30.5) फीसदी वोट मिले। वहीं नोटा का 35,417 (3.48) फीसदी वोटर ने बटन दबाया।
क्षेत्र में काफी सक्रिय है शांभवी :
शांभवी चौधरी सियासी परिवार से आती हैं। उनका कनेक्शन पूर्व पुलिस अधिकारी से भी है। दरअसल, शांभवी चौधरी के पिता अशोक चौधरी सीएम नीतीश कुमार के करीबी हैं। वहीं, शांभवी चौधरी के ससुर कुणाल किशोर पूर्व पुलिस अधिकारी हैं। वह आईपीएस रह चुके हैं। समस्तीपुर से उम्मीदवार बनने के बाद शांभवी चौधरी ने राजनीति में डेब्यू किया है। अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए शांभवी क्षेत्र में लगातार सक्रिय है और लगातार चुनाव प्रचार में लगी हैं।