चैती दुर्गा पूजा में सीने पर कलश स्थापित कर भक्ति में लीन है श्रद्धालु, कठिन साधना कर रही है समस्तीपुर की नीलम
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- चैती दुर्गा पूजा में सीने पर कलश स्थापित कर मां दुर्गा की भक्ति में समर्पित समस्तीपुर जिले के पूसा प्रखंड अंतर्गत रेपुरा वैनी डीह स्थित भगवती स्थान में कठिन साधना में निलम देवी लीन है। कलश को स्थापित करने के बाद वह नवमीं तक इस प्रकार इस स्थल पर लेटी रहेंगी। इस दौरान अन्न या जल ग्रहण नहीं करेंगी। नीलम बताती है कि मां दुर्गा के प्रति उसकी भक्ति और श्रद्धा ही इस कार्य को करने के लिए प्रेरित करती है। मां दुर्गा के इस भक्त नीलम देवी की यह कठिन तपस्या देखने के लिए भक्तों की भीड़ लगी रहती है।
चैती दुर्गा पूजा में सीने पर कलश स्थापित कर भक्ति में लीन है श्रद्धालु, समस्तीपुर जिले के पूसा प्रखंड अंतर्गत रेपुरा वैनी डीह स्थित चैती दुर्गा स्थान में कठिन साधना में जुटी है निलम देवी।#Samastipur #Pusa #DurgaPuja #ChaitiDurgaPuja pic.twitter.com/5lDhFIRvZB
— Samastipur Town (@samastipurtown) April 15, 2024
सीने पर कलश स्थापित करने का यह दृश्य देखने के लिए वहां सैकड़ों श्रद्धालु आते हैं। मां दुर्गा की भक्ति में लीन इस भक्त की अनन्य भक्ति और श्रद्धा देखकर लोग आश्चर्यचकित हो जाते हैं। वहीं, मंदिर में भजन का भी आयोजन होता है। बता दें कि एक बार सीने पर कलश स्थापित कर लेने के बाद मां दुर्गा का नवरात्र खत्म होने और कलश विसर्जन के बाद ही नीलम देवी को अपनी जगह से उठना है।