समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले पूसा के महमदा गांव स्थित एक बागीचा में गुरूवार को दुर्लभ पक्षियों में शुमार गिद्ध पाया गया। गिद्धराज के पहुंचने की खबर गांव में फैलते ही स्थानीय लोग जमा हो गये। बाद में स्थानीय युवा बुद्धिजीवी सुभाषी कुमार व अभय कुमार की पहल पर मामले की सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की अधिकारियों की टीम उसे पिंजड़े में बंद कर लेकर चली गई।
मौके से मिली जानकारी के अनुसार गिद्धराज गांव के विश्वम्बर प्रसाद के लीची बागीचे में था। देखने से वह भूखा व लाचार दिख रहा था। स्थानीय लोगों की मानें तो उसके गर्दन पर जख्म के निशान भी था। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम में शामिल दो गार्डो ने मिलकर गमछे में लपेटकर उसे सड़क पर लाया एवं बाद में पिजड़े में रखकर समस्तीपुर की ओर लेकर चले गये।
इधर फॉरेस्टर विनिता गुप्ता ने बताया कि गिद्ध भूखा था। उसे उसके मुताबिक भोजन कराया गया। बाद में वह आसानी से उड़ गया। बता दें कि महमदा मेें गिद्ध का मिलना कौतूहल का विषय बना रहा। मौके पर बसंत कुमार, आदित्य कुमार, गौतम कुमार, रितेश कुमार समेत काफी संख्या में लोगो की भीेड़ जुटी रही।
इधर, लोगो मे गिद्धराज के पहुंचने को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है। अब धीरे धीरे इसकी गिनती विलुप्त प्राणी के रूप में भी हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि समय रहते वन विभाग की टीम पहुंच गई थी। वरना गिद्धराज की जो स्थिति थी, जान भी जा सकती थी। वह विभाग की टीम ने समय पर पहुंच कर गिद्धराज को भोजन व इलाज किया। जिससे उसकी जान बची।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/उजियारपुर :- समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत…
बिहार के बेतिया जिले में एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन के निर्देश पर वाहन जांच कर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : जिले के सभी प्रारंभिक मध्य, माध्यमिक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- कक्षा एक से आठ तक के…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर के प्रभारी जिलाधिकारी अजय कुमार…