गरीब यात्रियों को आसानी से भोजन मिल सके इसके लिये 6 स्टेशनों पर किफायती भोजन की सुविधा करायी गयी उपलब्ध
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- रेलवे द्वारा यात्रियों को किफायती दर पर भोजन (इकोनॉमी मील) उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए स्टेशन पर ट्रेन रूकने के बाद सामान्य श्रेणी के कोचों के निकट भोजन के काउंटरों की व्यवस्था की गयी है। ताकि गरीब यात्रियों को आसानी से भोजन मिल सके। मिली जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर जंक्शन के अलावा सहरसा, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, रक्सौल एवं नरकटियागंज स्टेशनों पर रेलवे ने यात्रियों के लिए यह सुविधा शुरू की है। ट्रॉली के माध्यम से सभी एक्सप्रेस ट्रेनों के जनरल डब्बे के सामने यात्रियों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
डीआरएम विनय श्रीवास्तव के निर्देश पर वाणिज्य विभाग की टीम लगातार इसकी निगरानी कर रही है, ताकि यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो सके। बता दे कि इस व्यवस्था के तहत दूर से आने वाले सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के आने से पूर्व सामान्य कोच के सामने ट्रॉली लगाया जाता है। ट्रॉली पर किफायती भोजन मिलने संबंधित पोस्टर भी लगा रहता है, जिससे यात्रियों को इसकी जानकारी मिल सके। साथ ही खाना देने वाले कर्मी भी इसकी जानकारी यात्रियों को देते हैं। यात्री भी सस्ते दर में भोजन पाकर काफी प्रसन्न दिखते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार भारतीय रेल ने आईआरसीटीसी के साथ मिलकर यात्रियों, विशेषकर अनारक्षित कोचों में यात्रियों की सेवा के लिए यह नई पहल की है। जिसमें किफायती दर पर मात्र 20 रुपए में इकोनॉमी मील (किफायती भोजन) तथा 50 रुपये में स्नैक्स मील (कॉम्बो भोजन) उपलब्ध कराया जा रहा है।
रेलवे द्वारा यात्रियों को किफायती दर पर भोजन (इकोनॉमी मील) उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए स्टेशन पर ट्रेन रूकने के बाद सामान्य श्रेणी के कोचों के निकट भोजन के काउंटरों की व्यवस्था की गयी है। ताकि गरीब यात्रियों को आसानी से भोजन मिल सके।#Samastipur #Railway #IndianRailway… pic.twitter.com/EMzTlSzhz0
— Samastipur Town (@samastipurtown) April 25, 2024
सौ स्टेशनों पर हुई व्यवस्था:
वहीं, पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि देशभर के सौ रेलवे स्टेशनों पर लगभग 150 इकोनॉमी मील काउंटर उपलब्ध है। पिछले वर्ष लगभग 51 स्टेशनों पर इस सेवा की शुरुआत की गयी थी जिसमें विस्तार किया गया है। निकट भविष्य में और अधिक स्टेशनों को शामिल करते हुए इस पहल को और आगे बढ़ाने की योजना है। इकोनॉमी मील (किफायती भोजन) की सुविधा पूर्व मध्य रेल के 20 प्रमुख स्टेशनों पर उपलब्ध करायी गयी है तथा आवश्यकतानुसार अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भी यह सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी।