यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सिकंदराबाद-रक्सौल के बीच स्पेशल ट्रेनों का फेरा बढ़ाया गया
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- यात्रियों की सुविधा में बढ़ोतरी को लेकर सिकंदराबाद-रक्सौल के बीच स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की भीड़ एवं इन स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे ने इसके परिचालन अवधि में विस्तार संशोधित कोच संयोजन के साथ करने का निर्णय लिया है.
गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल सिकंदराबाद से अब 26 जून तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को परिचालित की जायेगी. ट्रेन संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से 28 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जायेगी.
07007/07008 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल में, 2 एसी के 1 कोच, शयनयान के 4, साधारण श्रेणी के 17 एवं एसएलआर के 2 कोच सहित कुल 24 कोच होंगे. गाड़ी संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल हैदराबाद से अब 29 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जायेगी.
ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से अब दो जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जायेगी. 07051/07052 हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल में 1 एसी 1 कोच, 2 एसी का 2 कोच, 3 एसी के 6 कोच, शयनयान के 10, साधारण श्रेणी के 2 एवं एसएलआर के 2 कोच सहित कुल 23 कोच होंगे.