समस्तीपुर स्टेशन के PRS काउंटर के पीछे पेड़ से लटके मिले युवक के शव की अब तक नहीं हुई पहचान
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर स्टेशन के पीआरएस काउंटर के पीछे पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश की दूसरे दिन भी पहचान नहीं हो पायी है। घटना के दो दिनों के बाद भी किसी ने युवक की पहचान नहीं की है। जिसके कारण ना तो घटना का खुलासा हो पाया है और ना ही घटना के कारण की जानकारी मिल पायी है। फिलहाल पुलिस भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं एफएसएल के रिपोर्ट का ही इंतजार कर रही है।
हालांकि रेल पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर चुकी है। रेल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं एफएसएल रिपोर्ट से ही सही कारण स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव की पहचान के लिए भी प्रयास किया जा रहा है।
विदित हो कि रविवार दोपहर पीआरएस काउंटर के पीछे एक पेड़ से युवक की लाश लटकी मिली। जिसके बाद रेल पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम कराया। वहीं एफएसएल टीम भी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की। बतादें कि पीआरएस काउंटर के पीछे पहले रेलवे कॉलोनी था। परित्यक्त होने के बाद सभी ध्वस्त हो गया। फिलहाल वहां जंगल व झाड़ी है। जहां असामाजिक तत्वों का अड्डा बना रहता है। ऐसे में सुनसान पेड़ पर शव लटके होने को लेकर तरह-तरह की चर्चा है।
पहले भी हो चुकी है घटना:
बतादें कि कुछ महीने पूर्व भी उक्त स्थल के पास ही रेलवे का केबल काट लिया गया था। जिसके कारण समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड पर कई घंटे तक सिग्नल फेल होने के कारण परिचालन बाधित रहा। हालांकि इसमें आरपीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। फिर अब लाश मिलने के बाद रेल पुलिस एवं आरपीएफ के सामने नयी चुनौती हो गयी है।