समस्तीपुर :- अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत समस्तीपुर जंक्शन के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू है। स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार की ओर से पुराने भवनों के ढांचे को हटाकर स्टेशन के नए प्रस्तावित लुक को आकर्षक बनाये जाने की प्रक्रिया जारी है। वहीं स्टेशन के दक्षिण साइड कारखाना की ओर से दूसरे प्रवेश द्वार का भी विस्तार किया जाएगा। दूसरे प्रवेश द्वार के डिजाइन में थोड़ा बदलाव किया गया है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत एयपरपोर्ट जैसी सुविधाएं यात्रियों को स्टेशन पर मिलेगी। वहीं अभी की तुलना में बाद में परिसर की लंबाई चौड़ाई भी बढ़ जाएगा। पार्किंग एरिया के अलावे सभी आधुनिक यात्री सुविधा मिलेगी।
समस्तीपुर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के लिए 24.1 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। साथ ही स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्म पर लिफ्ट, एस्केलेटर के अलावे एफओबी, साइनेजेज, दूसरी प्रवेश द्वार, डिजिटल घड़ी आदि की सुविधा होगी। साथ ही दूसरी इंट्री का विस्तार करते हुए पांच हजार स्क्वायर फीट में पार्किग की सुविधा होगी। साथ ही सभी प्लेटफार्मों पर यात्रियों के लिए शौचालय की भी सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी।
इस योजना के तहत चयनित स्टेशनों पर एफओबी, साइनेजेज, सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार, हाई मास्ट लाईट, डिजिटल घड़ी, पीपी शेल्टर, लिफ्ट, एस्केलेटर, हाई लेवल प्लेटफार्म, मुख्य व द्वितीय प्रवेश द्वार के अलावे अन्य यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। इसके अलावे मनोरंजन एवं खाने पीने की भी आधुनिक सुविधा होगी।
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े पटना में आंदोलित छात्रों से मिलने शनिवार की…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- सिंघिया थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह को…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/पटोरी :- पटोरी के एक युवक द्वारा इंस्टाग्राम…