समस्तीपुर :- लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में कांग्रेस को 9 सीटें मिली है। इसमें पार्टी ने अब तक तीन प्रत्याशियों के नाम का ही ऐलान किया है। वहीं समस्तीपुर समेत 6 सीटों पर नाम की घोषणा अभी बाकी है। चौथे चरण में समस्तीपुर में होने वाले चुनाव का नामांकन 18 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। मात्र एक हफ्ता नामांकन में बचा हुआ है लेकिन कांग्रेस को उम्मीदवार की घोषणा करने में पसीने छुट रहे हैं।
समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से टिकट की होड़ में जिन प्रत्याशियों के नाम की चर्चा चल रही है उनमें तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी बीके रवि, आईपी गुप्ता और बिहार सरकार में जदयू के कद्दावर मंत्री महेश्वर हजारी के पुत्र सन्नी हजारी के नाम की चर्चा चल रही है। इसके अलावा डॉ. अशोक कुमार भी रेस में बने हुए हैं। हालांकि सूत्रों की मानें तो डॉ. अशोक कुमार को भविष्य में कांग्रेस द्वारा राज्यसभा भेजने की भी कही जा रही है।
दूसरी ओर समस्तीपुर सीट से उम्मीदवार खड़ा करने को लेकर कांग्रेस के पसीने छूट रहे हैं। बिहार कांग्रेस इसलिए भी बदनाम रही है कि लालू प्रसाद की टिकट बंटवारे में खूब चलती है। अखिलेश प्रसाद सिंह को जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की बागडोर सौंपी गई थी तब यही कहा गया था कि लालू के करीबी को कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। इससे पहले जिन तीन सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा हुई है वह भी दूसरे चरण के नामांकन के आखिरी तिथि 4 अप्रैल से मात्र दो दिन पहले घोषणा की गई। समस्तीपुर की मेयर अनीता राम भी चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक है। बहरहाल अब देखने वाली बात होगी की समस्तीपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस किसे अपना उम्मीदवार बनाती है।
वहीं समस्तीपुर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मो. अबू तमीम के अनुसार चयन को लेकर अनेक प्रक्रिया होती है। प्रत्याशियों के नाम पर पहले स्क्रीनिंग कमेटी में चर्चा होती है, उसके बाद सेंट्रल इलेक्शन कमेटी के पास उनका नाम भेजा जाता है। पार्टी जिसे भी उम्मीदवार घोषित करेगी जिला कमेटी व महागठबंधन के तमाम घटक दल उनके प्रचार-प्रसार के लिये डोर-टू-डोर कैंपेन करेगी और जीत भी हासिल करेगी।
बता दें की समस्तीपुर लोकसभा सीट पर चौथे चरण में चुनाव होना है। चौथे चरण के लिए चुनाव आयोग 18 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी कर देगा। इसके बाद उम्मीदवार 25 अप्रैल तक नामांकन कर सकेंगे। वहीं नामांकन पत्रों की जांच 26 अप्रैल को होगी। वहीं नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 29 अप्रैल तय की गई है। वहीं चौथे चरण का मतदान 13 मई को होगा और यहां भी मतगणना पूरे देश के साथ 04 जून को होगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM NITISH KUMAR) की प्रगति यात्रा का आज से आगाज हो गया। मुख्यमंत्री…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े चुनावी रणीतिकार के रूप में चर्चित प्रशांत किशोर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े आरजेडी प्रमुख लालू यादव और उनके परिवार पर…
बिहार में अब बिजली का बिल हर महीने बदल सकता है। BERC ने बिजली कंपनियों…
सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार से प्रगति यात्रा पर निकल गए हैं। इसको लेकर सीएम…
हम एनडीए के साथ थे। एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी…