SP ने क्राइम मिटिंग के दौरान गंभीर मामलों के निष्पादन में देरी को देखते हुए कई थानाध्यक्षों को लगाई फटकार, उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर पुलिस के द्वारा समाहरणालय सभागार में पुलिस कप्तान विनय तिवारी की अध्यक्षता में क्राइम मिटिंग का आयोजन किया गया। समीक्षा बैठक में पुलिस कप्तान के द्वारा अभियोजन कार्यों की समीक्षा करते हुए गंभीर अपराध, आर्म्स एक्ट, चुनाव की तैयारियां, रामनवमी पर्व, एक्साइज एक्ट आदि पर गहन समीक्षा कर प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया गया।
पुलिस कप्तान ने लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के सभी थाना क्षेत्र में नियमित सघन वाहन चेकिंग चलाने के साथ ही मादक पदार्थ, शराब व असमाजिक तत्वो को धर पकड़ करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने हत्या, लूट समेत अन्य गंभीर मामलों में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। गंभीर मामलों के निष्पादन में देरी को देखते हुए विनय तिवारी ने कई थानाध्यक्षों को फटकार भी लगाई।
डायल 112 और फायर ब्रिगेड को गीष्मकालीन मौसम को देखते हुए क्षेत्र में चौकन्ना रहने का निर्देश दिया। इसके अलावा समस्तीपुर शहर में जाम की समस्या को देखते हुए ट्रैफिक प्लान करने और यातायात नियमों की सख्ती के साथ अनुपालन कराने का निर्देश ट्रैफिक डीएसपी को दिया। उन्होंने बेहतर पुलिसिंग के लिए अपने-अपने थाना क्षेत्र में सूचना तंत्र को और मजबूत करने पर उन्होंने बल दिया। इसके अलावा ब्राउन शुगर, गांजा सहित अन्य नशीले पदार्थ की बिक्री पर पैनी नजर रखने एवं इससे जुड़े कारोबार एवं उनके सरगना पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मौके पर मुख्यालय डीएसपी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष मौजूद रहे ।
पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित :
विगत तीन माह के कार्यों के समीक्षा कर अलग-अलग कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पुलिस कर्मियों/पदाधिकारियों को पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। 50 से अधिक पुलिस पदाधिकारी व कर्मी को कांड निष्पादन व उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।