समस्तीपुर/विभूतिपुर [विनय भूषण] :- समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का जमावड़ा और गुटबाजी बीआरसी पर नहीं हो सकेगी। इन शिक्षकों को बीआरसी पर दबदबा बनाए रखने के बजाय अपने विद्यालय में ससमय उपस्थित होकर पठन-पाठन की ड्यूटी निभानी होगी। इससे विद्यालय की ना सिर्फ व्यवस्था सुधरेगी बल्कि, कथित भ्रष्टाचार और मनमानी पर भी आरोप से मुक्ति मिल सकेगी। आदेश का पालन नहीं किए जाने की स्थिति में इन शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होना निश्चित है। उक्त आशय को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णदेव महतो ने कार्यालय से पत्र जारी कर सख्त हिदायत दे दी है।
पत्र में कहा है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय बन्हैती के शिक्षक राजेश, प्राथमिक कन्या विद्यालय कापन के शिक्षक विजय कुमार, प्राथमिक विद्यालय वरियारपुर के शिक्षक चंदन कुमार चौधरी और उत्क्रमित मध्य विद्यालय बासोटोल नरहन के शिक्षक दीपक कुमार अपने विद्यालय में ससमय उपस्थित रहकर विद्यालय का कार्य करेंगे। ये चारों शिक्षक बीआरसी में नहीं आएंगे। अन्यथा, इन पर विभागीय कार्रवाई की जा सकती है।
इधर, लोगों में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि विगत दिनों संपन्न हुई पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों ने शिक्षा विभाग की बदहाली को लेकर सदन में जमकर सवाल उठाया था। इन सवालों पर गंभीर हुई प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी ने बीईओ को अविलंब आवश्यक सुधार लाने और त्वरित कार्रवाई करने को आदेशित किया था। सूत्रों की मानें तो प्रखंड प्रमुख ने विगत दिनों क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य समेत विभिन्न लचर व्यवस्था को दुरुस्त करने का संकल्प लिया था। जिसे पूरा करने के लिए आगे भी सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े चुनावी रणीतिकार के रूप में चर्चित प्रशांत किशोर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े आरजेडी प्रमुख लालू यादव और उनके परिवार पर…
बिहार में अब बिजली का बिल हर महीने बदल सकता है। BERC ने बिजली कंपनियों…
सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार से प्रगति यात्रा पर निकल गए हैं। इसको लेकर सीएम…
हम एनडीए के साथ थे। एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के…