समस्तीपुर में पुलिस लिखे वाहन ने बच्ची को रौंदा, मौत के विरोध में NH-28 सड़क जाम
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-28 पर चांदचौर वाजिदपुर गांव के पास मंगलवार की शाम सड़क किनारे मां के साथ खड़ी बच्ची को पुलिस लिखे वाहन ने कुचल डाला। जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस लिखा वाहन दलसिंहसराय की ओर फरार हो गया।
मृत बच्ची की पहचान गांव के ही राकेश सिंह की पुत्री सोनाक्षी कुमारी के रूप में की गई है। हादसा मंगलवार की शाम करीब 5 बजे हुआ। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की 112 डायल वाहन से यह हादसा हुआ है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-28 को बांस, बल्ले से घेरकर आवागमन ठप कर दिया।
इधर, सड़क जाम से सड़क के दोनों ओर दर्जनों छोटे बड़े वाहनों की कतार लग गई। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से उजियारपुर थाने की पुलिस ने जाम समाप्त कराया। बताया गया है कि बच्ची अपने घर के समीप सड़क किनारे थी और सड़क पार करने लगी। इसी बीच पुलिस की 112 वाहन तेजी से गुजरते हुए बालिका को चपेट में ले लिया। जिससे बालिका जख्मी होकर तड़प-तड़प कर घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। जबकि घटना के बाद वाहन का चालक गाड़ी के साथ फरार हो गया।