पारिवारिक कलह में भाभी ने देवर पर फेंका गर्म पानी, फिर देवर की पत्नी ने भी जेठ पर उड़ेल दिया खौलता पानी, भतीजी समेत तीन जख्मी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर [विनय भूषण] :- समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डीह टभका वार्ड संख्या-2 में शनिवार को पारिवारिक कलह में एक महिला ने एक किशोरी पर गर्म पानी फेंक दिया। जिससे किशोरी झुलस गई। आनन-फानन में स्वजनों द्वारा उसे अनुमंडल अस्पताल दलसिंह सराय में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार जारी है। जख्मी किशोरी गांव के हीं शिव कुमार महतो व निर्मला देवी की पुत्री खुशी कुमारी (13 वर्ष) बताई गई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार को निर्मला देवी और देवर रामबाबू महतो के बीच रुपए के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया। जिसमें निर्मला देवी ने गुस्से में आकर रामबाबू महतो के ऊपर गर्म पानी फेंक दिया था। इस घटना में रामबाबू बुरी तरह जख्मी हो गया। स्वजनों द्वारा तुरंत उसे ग्रामीण चिकित्सक से उपचार करवा कर अन्यत्र उपचार के लिए ले जाया गया। इस घटना में गर्म पानी खुद निर्मला देवी की पुत्री अंजली कुमारी (17 वर्ष) को भी पड़ा और वह भी मामूली तौर पर जख्मी हो गई थी।
शनिवार सुबह आपसी विवाद गहरा गया तो सेम पैटर्न से रामबाबू महतो की पत्नी चांदनी देवी ने शिव कुमार महतो व निर्मला देवी की पुत्री खुशी कुमारी पर गर्म पानी फेंककर हिसाब बराबर कर लिया। इधर, पूरे प्रकरण पर ग्रामीणों की मानें तो एक राशन कार्ड में रामबाबू महतो, भाई गंगा महतो (मृत्यु हो चुकी), उसकी मां मीना देवी और शिव कुमार महतो की पुत्री अंजली कुमारी का नाम था।
पीएम आवास योजना का लाभ अंजली कुमारी के नाम से होना था। मगर, नाबालिग होने के कारण राशि का भुगतान चाचा रामबाबू महतो को किया गया। पुत्री के नाम से आवास आवंटन और भाई रामबाबू महतो को भुगतान के बीच भाई में बातें ठन गई। ग्रामीणों ने रामबाबू से रुपए निकासी करवा कर अंजली के माता-पिता (शिवकुमार व निर्मला) को नकद दिलवा दी। रामबाबू के यहां शेष 10 हजार रुपए बकाया है। इसको लेकर अक्सर विवाद होता रहा है।
बताया जाता है कि निर्मला देवी (पति शिव कुमार) का अलग राशन कार्ड है। इसमें ना सिर्फ पुत्री अंजली का नाम है बल्कि, आवास प्लस पर योजना लाभ भी लंबित है। बताया जाता है कि दंपति शिव कुमार व निर्मला देवी द्वारा योजना का दोहरी लाभ लेने के लिए गर्म पानी का खेल-खेला गया है। हालांकि, इन्होंने आपसी कर्ज के रुपए बंटवारा व चुकाने को इसका कारण बता रहे।