समस्तीपुर के सरकारी स्कूलों में रिजल्ट पर होगा समारोह, शीर्ष स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को किया जाएगा पुरस्कृत
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के सरकारी स्कूलों में छह और आठ अप्रैल को निकलने वाले परीक्षा के रिजल्ट पर समारोह होगा। इसकी तैयारी जारी है। इसमें शीर्ष स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ भाषण वाद विवाद और क्विज प्रतियोगिता होगी। इस सभी कार्यक्रमों का विषय वस्तु मतदाता जागरूकता रखा जाएगा।
स्कूलों की ओर से अभिभावकों को इस समारोह में अनिवार्य रूप से आमंत्रित करना है। पुरस्कार वितरण करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी स्कूलों में जाएंगे। सभी कार्यक्रमों का दस्तावेजीकरण किया जाएगा। इनमें चुनिंदा फोटोग्राफ्स स्कूलों को डीपीओ को भेजना है। हर स्कूल को यह ख्याल रखना होगा कि कार्यक्रम के आयोजन में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना हो। इसका आदेश शिक्षा विभाग ने डीईओ को दिया है।