समस्तीपुर में ‘अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस’ के अवसर पर तीन पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस के अवसर पर बेहतर कार्य करने वाले अग्नि शमन विभाग के तीन पदाधिकारियों को समाहरणालय सभागार में सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले पदाधिकारियों, नवीन कुमार, पंकज कुमार शर्मा एवं विनोद मंडल को जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी एवं अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी के द्वारा पाग तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
बताते चलें की 14अप्रैल को अग्निशमन दिवस मनाया जाता है। इसी दिन 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह पर फोर्ट स्टीफन नमक जलयान में भीषण अग्निकांड होने पर आग बुझाते समय 66 अग्निशमन कर्मी शहीद हो गए थे। उन्हीं के याद में प्रतिवर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।
अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस के अवसर पर बेहतर कार्य करने वाले अग्निशमन विभाग के तीन पदाधिकारियों को समाहरणालय सभागार में समस्तीपुर जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया।#Samastipur @DM_Samastipur @Samastipur_Pol pic.twitter.com/BXfr5eQ4lM
— Samastipur Town (@samastipurtown) April 15, 2024
इस अवसर पर समाहरणालय सभाकक्ष में उपस्थित सभी पदाधिकारियों के द्वारा अग्नि सुरक्षा अग्नि निवारण का बैज एवं अग्नि सेवा सप्ताह का स्टिकर लगाया गया। इस दौरान बताया गया की आग लगने के दौरान 111 एवं 112 पर तुरंत सूचना दें। जिला पदाधिकारी के द्वारा इस अवसर पर सभी जिले वासियों से बढ़ते अग्निकांड के घटनाओं से सबक लेते हुए सतर्क रहने की अपील की गई।