मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए सिंघिया प्रखंड मुख्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर लोक सभा क्षेत्र अंतर्गत सिंघिया प्रखंड मुख्यालय परिसर में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी, अनुमंडल पदाधिकारी आकाश चौधरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनल कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज शक्तिधर एवं अन्य शामिल हुए। इस कार्यक्रम में सेक्टर पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहें।
इस मतदाता जागरूकता का आयोजन आँगनवाड़ी सेविका, सहायिका, स्वछता कर्मी, आशा, जीविका दीदी, विकास मित्र एवं अन्य के द्वारा किया गया। जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया की जिन मतदान केंद्रों पर पिछले लोक सभा एवं विधान सभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत कम था उन्हें चिन्हित किया जाय एवं उन क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाय।
समस्तीपुर जिले के समस्तीपुर लोक सभा क्षेत्र अंतर्गत सिंघिया प्रखंड मुख्यालय परिसर में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।#Samastipur #Singhiya @DM_Samastipur pic.twitter.com/fTW3eVK3p0
— Samastipur Town (@samastipurtown) April 3, 2024