समस्तीपुर :- भीषण गर्मी के कारण बच्चे व बुजुर्ग लगातार बीमार हो रहे हैं। इससे प्रत्येक दिन लगभग दो सौ से ढाई सौ बच्चे सदर अस्पताल से लेकर निजी अस्पताल तक पहुंच रहे हैं। इनमें से अधिकांश बच्चे गर्मी जनित बीमारी के शिकार रहते हैं। बच्चे हाई फीवर, बुखार, डायरिया, उल्टी के शिकार हो रहे है। इसके अलावे शरीर मे पानी की कमी के कारण डीहाइड्रेशन व बेहोशी की भी शिकायत बच्चों में मिल रही है। जून महीने में ही उमस भरी गर्मी के साथ-साथ तेज धूप व गर्म हवा चल रही है।
समस्तीपुर सदर अस्पताल के ओपीडी में मरीजों के रजिस्ट्रेशन के लिये बनाये गये चार काउंटर में से एक काउंटर बंद रहने से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ओपीडी भवन में ग्रांउड फ्लोर पर महिलाओं के रजिस्ट्रेशन के लिये दो काउंटर और प्रथम फ्लोर पर पुरूषों के रजिस्ट्रेशन के लिये दो काउंटर बनाए गए हैं। पिछले डेढ़ महीने से प्रथम फ्लोर के दो काउंटर में से एक काउंटर बंद पड़ा है।
ऐसे में रजिस्ट्रेशन काउंटर पर इस भीषण गर्मी में भी जबरदस्त भीड़ रहती है। हर रोज अलग-अलग विभागों में लगभग एक हजार मरीज डॉक्टर को दिखाने के लिए पहुंचते हैं। सोमवार को भीड़ और अधिक बढ़ जाती। भीषण गर्मी में रजिस्ट्रेशन काउंटर की कतार प्रथम तल के बाथरूम तक लगी रहती है। लेकिन अस्पताल की कुव्यवस्था में ही मरीजों को डाॅक्टर से दिखाने की मजबूरी भी है। अगर दोनों काउंटर को शुरू कर दिया जाए तो काफी हद तक मरीज और उनके परिजनों को सहुलियत हो सकेगा। बता दें कि एक रजिस्ट्रेशन काउंटर के कर्मी का स्थानांतरण हो गया है। इस कारण एक ही काउंटर पर मरीजों का पंजीयन होता है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…