समस्तीपुर शहर के बूढ़ी गंडक नदी में मथुरापुर घाट के पास मिले शव की हुई पहचान
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर शहर के बूढ़ी गंडक नदी में मथुरापुर घाट के पास शनिवार सुबह नदी में एक अधेड़ व्यक्ति की लाश मिली। इसकी जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों में सनसनी फैल गयी। जिससे नदी किनारे पानी में उपलाते हुए व्यक्ति की लाश देखने लोगों की भीड़ उमड़ गयी। घटना की सूचना मिलते हैं मथुरापुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई। साथ ही पानी में उपलाते हुए शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
इधर मथुरापुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान काशीपुर वार्ड संख्या-33 के राकेश दास के रूप में की गई है। घटना कैसे हुई इसके बारे में भी जानकारी ली जा रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। इधर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक के शरीर पर हाफ गंजी और पेंट है। शव पानी मे औंधे मुंह पड़ा हुआ था। लोगों में चर्चा थी कि लाश कहीं से बह कर यहां तक आयी है या किसी ने दुश्मनी में हत्या कर बूढ़ी गंडक में लाश फेक दी है।