लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते एक महीने में पांचवां बिहार दौरा होने जा रहा है। पीएम मोदी शनिवार 4 मई को दरभंगा में बीजेपी प्रत्याशी एवं मौजूदा सांसद गोपालजी ठाकुर से समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। दरभंगा जिले का हायाघाट और कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र समस्तीपुर लोकसभा में आता है। यहां से लोजपा(रा) की शांभवी चौधरी प्रत्याशी है। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी अगले हफ्ते एक बार फिर बिहार आ रहे है। 6 मई को उनकी उजियारपुर में चुनावी रैली प्रस्तावित है। यहां से केंद्र गृह राज्य-मंत्री नित्यानंद राय के लिये वह वोट मांगेंगे।
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा के राज मैदान में शनिवार को जनसभा करेंगे। स्थानीय बीजेपी नेताओं ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं आरजेडी लीडर तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के दरभंगा दौरे को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री दरभंगा में एम्स का मुआयना करने आ रहे हैं, उनके हिसाब से इसका निर्माण कभी का हो चुका है।
बीजेपी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गृह मंत्री अमित शाह 6 मई को उजियारपुर में चुनावी रैली करेंगे। यहां से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बीजेपी के टिकट पर लगातार तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं। उनके खिलाफ आरजेडी ने पूर्व मंत्री आलोक मेहता को उतारा है। शाह आगामी सोमवार को उजियारपुर में नित्यानंद राय के समर्थन में वोट मांगते हुए नजर आएंगे। लोकसभा चुनाव की तारीखें घोषित होने के बाद यह उनका चौथा बिहार दौरा होगा। इससे पहले वे औरंगाबाद-गया, कटिहार और बेगूसराय एवं मधुबनी में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में रैलियां कर चुके हैं।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर सर्किट हाउस में बिहार विधानसभा…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- नगर थाना में पदस्थापित विनोद कुमार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले दलसिंहसराय अनुमंडल के बसढ़िया…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिला उपभोक्ता आयोग द्वारा 'राष्ट्रीय…