समस्तीपुर: किशोरी से गैंगरेप का प्रयास, विरोध करने पर की मारपीट, घटना को रफा-दफा करने में जुटे कुछ पैरोकार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- अंगारघाट थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ कुछ लोगों ने गैंगरेप करने का प्रयास किया। इसका विरोध करने पर किशोरी को पीट कर जख्मी कर दिया। यह घटना शनिवार देर शाम की है। सूचना पर पहुंची अंगारघाट थाने की पुलिस देर शाम ही पीड़ित लड़की को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले गई। रविवार को अपर थानाध्यक्ष रविशंकर पांडेय के नेतृत्व में पुलिस ने जख्मी किशोरी की मेडिकल जांच भी करायी। शनिवार को उस वक्त हुई जबदेर शाम किशोरी किराना दुकान से सामान लाने गई थी।
कब्रिस्तान की चहारदीवारी की आड़ में छिपे दो तीन मनचलों ने जबरन उसे एक मक्का की खेत में ले जाने के बाद दुष्कर्म का प्रयास किया। किशोरी ने इसका विरोध किया तो मनचलों ने उसे पीट कर जख्मी कर दिया। अंगारघाट थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर इस घटना को रफा दफा करने में कुछ पैरोकार जुटे हुए हैं। वहीं दूसरा गुट केस कराने के लिए प्रयासरत है।