समस्तीपुर : समस्तीपुर सहित रेल मंडल के छह स्टेशनों पर एलइडी टीवी लगाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। जिसे अगर स्वीकृति मिल जाती है, तो जल्द ही स्टेशनों पर 55 इंच के एलइडी टीवी प्लेटफाॅर्म पर लगे हुए नजर आयेंगे। समस्तीपुर के अलावा जिन स्टेशनों को इसमें शामिल किया गया है उसमे हसनपुर, दरभंगा, लहेरियासराय, जयनगर, मधुबनी भी शामिल हैं।
हर प्लेटफार्म पर दो एलइडी टीवी लगाने का प्रस्ताव है। इन टीवी के माध्यम से यात्रियों को उद्घोषणा ट्रेनों के आगमन प्रस्थान की जानकारी, रेलवे के विभिन्न नियमों की जानकारी आदि मुहैया कराई जायेगी। बताते चलें कि पटना सहित अन्य स्टेशनों पर यह सुविधा पहले ही मिल रही है।
हालांकि, समस्तीपुर स्टेशन पर टीवी स्क्रिन के माध्यम से यात्रियों का न तो मनोरंजन हो पता है और न ही जानकारियां मिल पाती है। सभी जगह उद्घोषणा पैसेंजर अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से ही यात्रियों को ट्रेनों के आगमन प्रस्थान की जानकारी बोलकर दी जाती है। ऐसे में अगर इस प्रस्ताव पर मुहर लग जाती है तो यहां यात्री सुविधा और भी बेहतर हो पायेगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM NITISH KUMAR) की प्रगति यात्रा का आज से आगाज हो गया। मुख्यमंत्री…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े चुनावी रणीतिकार के रूप में चर्चित प्रशांत किशोर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े आरजेडी प्रमुख लालू यादव और उनके परिवार पर…
बिहार में अब बिजली का बिल हर महीने बदल सकता है। BERC ने बिजली कंपनियों…
सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार से प्रगति यात्रा पर निकल गए हैं। इसको लेकर सीएम…
हम एनडीए के साथ थे। एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी…