समस्तीपुर : बेटियों को पढ़ाई में कोई व्यवधान न हो, अभिभावक बेटियों की शिक्षा को भार न समझें। इसी सोच के साथ शुरू की गई कन्या उत्थान योजना। ताकि कन्याओं का उत्थान हो सके। योजना के लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई निर्धारित है। योजना का लाभ लेने के लिए इंटर पास छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।
कन्या उत्थान के लिए सिर्फ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण छात्राएं ही आवेदन कर सकती हैं। आवेदन की प्रक्रिया पूर्णत: ऑनलाइन है। जिले के करीब 18 हजार से अधिक छात्राओं को यह लाभ मिलेगा। आवेदन के साथ आवेदक को अपनी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक जो आधार से डीबीटी कराया गया हो, जाति, आय, निवास, दो पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर एवं ई-मेल आईडी संलग्न करना होगा।
आवेदन के पात्र वैसे आवेदक हैं, जिन्होंने 2024 में इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की है। आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण होने पर आवेदन की जांच विभाग द्वारा की जायेगी। पात्र आवेदकों को 25 हजार रुपये की राशि सरकार द्वारा दी जायेगी। आवेदन भरने से पूर्व आवेदक को घोषणा करना होगा कि इंटर परिणाम जारी होने के समय वे अविवाहित थीं। साथ ही बिहार की निवासी हूं। अपना आधार संख्या स्वेच्छापूर्ण दे रही हूं। इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी।
जिला चयन करने के साथ नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, इंटर में प्राप्त अंक के साथ वैवाहिक स्थिति और मोबाइल नंबर दर्ज करने पर ओटीपी सत्यापित होगा। मुख्यमंत्री मेधावृति योजना के तहत अनुसूचित जाति व जनजाति की इंटर प्रथम व द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण छात्राएं भी आवेदन कर सकती हैं। उनके लिए भी आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई निर्धारित की गई है। योजना के तहत छात्राओं को आठ हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। उन्हें भी घोषणा करनी होगी कि वे परिणाम जारी होने के समय अविवाहित थीं। साथ ही बिहार की निवासी हैं।
इससे इतर योजना का लाभ लेने के लिए जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र लगाना अनिवार्य है। इसे प्राप्त करने के लिए छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन के बाद भी चक्कर लगाना पड़ रहा है। अनुसूचित जाति/ जनजाति, पिछड़ा वर्ग व अत्यंत पिछड़ा वर्ग अंतर्गत सत्र 2022-23 व 2023-24 के तहत जिले में लंबित इंस्टिच्यूट का भौतिक सत्यापन का काम चल रहा है। साथ ही आवेदन के सत्यापन का भी काम चल रहा है। आवेदन व इंस्टिच्यूट के सत्यापन का काम 15 मई तक कर लेने का निर्देश है। सत्यापन पूरा नहीं होने पर कार्रवाई की भी बातें कही गई है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…