समस्तीपुर समेत बिहार के इन जिलों में भी दिखेगा रेमल साइक्लोन का असर, जानें कब कहां होगी बारिश
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
बंगाल की खाड़ी में उठा रेमल तूफान का असर बिहार में भी देखने को मिलेगा. भीषण गर्मी बीच यह राहत भरी खबर है. रविवार 26 मई से रेमल चक्रवाती तूफान बंगाल की खाड़ी में हलचल मचायेगा. तूफान के कारण बिहार के कई जिलों में छिटपुट और मध्यम दर्जे की बारिश होगी, जबकि बंगाल से सटे इलाकों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना है. इस रेमल चक्रवाती तूफान का असर तीन दिनों तक दिखने की बात कही जा रही है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रेमल तूफान का प्रभाव बिहार के कई जिलों में होगा. दक्षिण बिहार में बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि उत्तर बिहार में आंधी के साथ बारिश होगी. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने 26-29 मई को कई जगहों पर छिटपुट बारिश का अलर्ट जारी किया है. बिहार के अररिया, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई, खगड़िया, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा और मधुबनी में बारिश की उम्मीद है.
कैसा होगा रेमल साइक्लोन का असर
रेमल चक्रवाती तूफान 26 मई रविवार को बांग्लादेश और गांगेय पश्चिम बंगाल के तट पर टकराएगा. ओमान ने इस साइक्लोन का नाम रेमल रखा है. हालांकि ये कमजोर साइक्लोन है, जिससे बहुत ज्यादा नुकसान होने की संभावना नहीं है. फिर भी इसका असर पूर्वोत्तर बिहार में सबसे पहले होगा. उसके बाद पूरे बिहार में दिखेगा. इसके असर से कई इलाकों तेज आंधी के साथ अधिक बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें.