समस्तीपुर: खेत से मूंग तोड़कर लौट रही युवती पर बदमाशों ने की फायरिंग, कनपट्टी को छूते निकली गोली
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/बिथान :- समस्तीपुर जिले के बिथान थाने क्षेत्र अंतर्गत पूसहो गांव में बाइक सवार बदमाशों ने खेत से लौट रही एक 20 वर्षीय युवती पर गोली चला दी। घटना सोमवार शाम की बताई गई है। गोली युवती की कनपट्टी को छूते हुए निकल गयी। जिसके कारण युवती बाल-बाल बच गयी, हालांकि गन पाउडर से वह आंशिक रूप से जख्मी हो गयी।
जख्मी युवती की पहचान पुसहो निवासी सचिदानंद महतो की पुत्री सोनी कुमारी के रूप में की गई है। घटना के बाद जख्मी युवती को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिथान ले जाया गया, जहां युवती को बेहतर इलाज को रेफर कर दिया गया। युवती के होश में आने के बाद बिथान पुलिस घटना की जानकारी ले रही है। वहीं बाइक सवार बदमाशों की पहचान को लेकर भी कार्रवाई की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक युवती अपनी मां के साथ अपने खेत में मूंग तोड़ने गई थी। मूंग तोड़ने के बाद युवती की मां ने उसे घर जाने को कहा और खुद घास काटने लग गयी। युवती खेत से सड़क पर आयी ही थी कि बाइक सवार दो बदमाशों ने उस पर फायर कर दिया। सूचना पर बिथान व लरझाघाट पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी गयी। बिथान थानाध्यक्ष जवाहरलाल राम ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है।