समस्तीपुर :- लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के चौथे चरण में 22-उजियारपुर एवं 23-समस्तीपुर (अ.जा.) लोकसभा संसदीय क्षेत्र में होने वाले निर्वाचन की तैयारी को लेकर शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त डॉ. मनीष कुमार द्वारा समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर परिसर में बने वज्र गृह एंव डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में निर्वाची पदाधिकारी-सह जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी, अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, नगर आयुक्त के.डी. प्रौज्ज्वल, उप विकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी, अपर समाहर्ता आपदा राजेश कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी बिनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार, डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय सहित जिला प्रशासन के अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।
निरीक्षण के क्रम में प्रमंडलीय आयुक्त ने बारी-बारी से जितवारपुर स्थित समस्तीपुर कॉलेज परिसर में में बनाए गए पार्टी मिलान, ईवीएम डिस्पैच सेंटर का जायजा लिया। इस क्रम में उन्होंने जिला स्तर पर गठित निर्वाचन के सभी कोषांगों को, मतदान केंद्र तक पहुंच रूट प्लान निर्धारित करने आदि सहित सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
वहीं आयुक्त द्वारा दोनों संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम मशीनों को व्यवस्थित ढंग से रखने, उसकी सुरक्षा, मतगणना हॉल सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वज्र गृह में ईवीएम रख रखाव एंव उसके सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…