दलसिंहसराय में बिजली शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 4 घर जला, सिलेंडर फटने से आधा दर्जन लोग झूलसे
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- दलसिंहसराय प्रखंड क्षेत्र के रामपुर जलालपुर वार्ड संख्या- 22 में बुधवार की देर शाम बिजली शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग के कारण एक सिलेंडर भी तेज आवाज करते हुए फट गया। आग फैलता देख आसपास अफरातफरी का माहौल हो गया। ग्रामीणों के द्वारा इसकी सुचना अग्निश्मन विभाग को दिया गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम व ग्रामीणों की मदद से आग पर काफी मशक्त के बाद काबू पाया गया।
इस दौरान ग्रामीण बुटन दास, चंदेसर दास, सोमन दास, राजेश दास का घर जल कर रख हो गया। जिससे लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। वहीं आग के चपेट में आने से रामपुर जलालपुर निवासी सकलदेव चौधरी के पुत्र सुरेन्द्र चौधरी (55), वीरेंद्र चौधरी के पुत्र गुलशन कुमार (29), भोला साह के पुत्र रंजीत साह (28), रामनरेश साह के पुत्र अमरजीत साह (24) सहित कई लोग झूलस गए। सभी को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।जहाँ सभी इलाजरत है।