DRM कार्यालय से ड्युटी खत्म कर घर जा रही महिला कर्मी के गले से लाखों रुपए के सोने के चेन की छिनतई
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर डीआरएम कार्यालय से ड्यूटी खत्म करने के बाद पैदल घर जा रही महिला कर्मी के गले से सोने की चेन छीन कर बाइक सवार बदमाश फरार हो गया। घटना बुधवार की शाम नगर थाना क्षेत्र के रेलवे काॅलोनी रोड नंबर-1 के पास शाम 6 बजे के आसपास हुई। इस संबंध में गांधी पार्क निवासी पूनम पांडेय ने नगर थाना में आवेदन दिया है। छीनी गई सोने की चेन कीमत लगभग 1 लाख 20 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बताते चलें की इससे पहले भी नगर थाना क्षेत्र में सोने के चेन छीनतई की कई घटनाएं हो चुकी है।