समस्तीपुर: सरकारी स्कूलों में ‘स्पेशल क्लास’ में पढ़ाई कर रहे बच्चों की परीक्षा 20 मई से, DPO ने कहा- मूल्यांकन पीड़ादायक नहीं बल्कि खुशनुमा और दोस्ताना होना चाहिए
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के सरकारी प्रारंभिक स्कूलों की पांचवीं और आठवीं की परीक्षा में ई ग्रेड लाने वाले व फेल बच्चों के लिए पहली अप्रैल से विशेष शिक्षण का कार्य किया जा रहा है। 15 मई तक शिक्षण का कार्य जारी रहेगा। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से इन विद्यार्थियों की विशेष परीक्षा का शिड्यूल जारी कर दिया गया है। इन बच्चों की परीक्षा 20 से 25 मई तक चलेगी। परीक्षा दो पालियों में होगी।
पहली पाली की परीक्षा सुबह 7 बजे से 9 बजे तक जबकि दूसरी पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक होगी। शिड्यूल के अनुसार 20 मई को पहली पाली में भाषा, हिन्दी उर्दू या बंग्ला, जबकि दूसरी पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। 21 मई को पहली पाली में गणित और दूसरी पाली में पर्यावरण व सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी. 22 मई को पहली पाली में विज्ञान सिर्फ आठवीं कक्षा के लिए, जबकि दूसरी पाली में संस्कृत व अन्य विषय की आठवीं कक्षा की परीक्षा होगी।
25 मई को पहली पाली में राष्ट्रभाषा हिन्दी और दूसरी पाली में सह शैक्षणिक गतिविधियों का अवलोकन का कार्यक्रम होगा। परीक्षा को लेकर प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका के निर्माण के लिए जिलास्तर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया जायेगा। इसमें सदस्य के रूप में डायट के प्राचार्य, एसएसए के डीपीओ, नामित दो एचएम होंगे।
प्रश्नपत्र व कापियों का निर्माण आज 2 मई तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है। 18 मई तक संकुल स्तर से स्कूलों को प्रश्नपत्र और कॉपी उपलब्ध कराने की बात कही गई है। विदित हो कि वार्षिक मूल्यांकन में पांचवीं और आठवीं की परीक्षा में ई ग्रेड लाने वाले बच्चों की संख्या 440 है।
डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय ने बताया कि मूल्यांकन में ई ग्रेड पाने वाले बच्चों के लिए विशेष कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। मूल्यांकन या आकलन समग्र होना चाहिए। इसमें सीखने-सिखाने से सम्बंधित हर पहलू शामिल होना चाहिए, न कि मात्र सीखने वाले। मूल्यांकन से हमें शिक्षार्थी व शिक्षक की क्षमताएं व कमजोरी दोनों समझने में मदद मिलनी चाहिए और तदनुसार शिक्षण सामग्री व कार्यक्रम के नियोजन में मदद मिलनी चाहिए।
मूल्यांकन ऐसा न हो कि शिक्षार्थी डर जाये। उसे अपने बचाव का पूरा अवसर मिलना चाहिए। मूल्यांकन पीड़ादायक नहीं, खुशनुमा और दोस्ताना प्रक्रिया होनी चाहिए। एकमुश्त सालाना इम्तहान प्रणाली भयावह बन ही जाती है. समय-समय पर विभिन्न सामान्य गतिविधियां, सामूहिक चर्चा, घर पर करने के कार्य आदि मूल्यांकन के आधार बनने चाहिए। मूल्यांकन का मकसद बच्चों को रोकना नहीं होना चाहिए। सतत मूल्यांकन पाठ्यक्रम में निहित फीडबैक का आधार बन सकता है।
बच्चे का मूल्यांकन हमेशा किसी बाहरी कसौटी के आधार पर नहीं किया जाना चाहिए। मूल्यांकन का आधार उसका अपना विगत प्रदर्शन और पूरी कक्षा का प्रदर्शन होना चाहिए। कई बच्चे किसी एक पहलू में कमजोर होते हैं मगर हो सकता है कि वे किसी अन्य पहलू में मजबूत साबित हों। आकलन के लिए चुनी गयी गतिविधि बालक के स्तर, रूचि और गति के अनुरूप होनी चाहिए। मूल्यांकन के लिए चुनी गयी गतिविधि आमतौर पर कक्षा में की जाने वाली गतिविधि अलग मगर उसी स्तर तथा किस्म की होनी चाहिए। बच्चों के मूल्यांकन के लिए जो गतिविधियां चुनी जाए, वे कक्षा में की जाने वाली गतिविधियां से अलग हो तथा उसका स्तर व किस्म कक्षानुसार हो।