समस्तीपुर :- खगड़िया लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत 140-हसनपुर विधानसभा के 310 मतदान केंद्रों पर 7 मई को होने वाले मतदान के मद्देनजर रविवार को यू.आर. काॅलेज रोसड़ा में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के द्वारा संयुक्त रूप से सभी सेक्टर दंडाधिकारी, जोनल, सुपर जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की गई।
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने कहा कि पीठासीन व सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी चुनाव में महत्त्वपूर्ण है। बूथ पर जब भी कोई भी समस्या आती है तो उसका निदान सबसे पहले सेक्टर मजिस्ट्रेट को करना होता है। पोलिंग पार्टी से निरंतर सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट का संपर्क होना चाहिए ताकि निर्वाचन का कार्य कुशलता पूर्वक चलता रहें। उन्होंने कहा कि 7 मई को 25- खगड़िया लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत 140- हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा और शाम छह बजे तक मतदान चलेगा। इसलिए पूरी सक्रियता से दायित्यों का निवर्हन करें।
सभी सेक्टर दंडाधिकारिओं को दो-दो घंटे में मतदान संबंधी रिपोर्ट देनी होगी। मतदान के दिन पोलिंग पार्टी पर विशेष नजर रखते हुए और मतदान समाप्ति के बाद पोल्ड ईवीएम के साथ बज्रगृह तक आना सुनिश्चित करें। इसके लिए सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं मतदान दल पदाधिकारियों को अपने-अपने संबंधित पुलिस पदाधिकारी और अन्य सहयोगी पदाधिकारी के साथ मिलान किया गया। मतदान दल को निर्वाचन सामग्रियां उपलब्ध कराई गई।
उन्हें स्पष्ट किया गया कि 7 मई को पोल्ड ईवीएम बज्र गृह में जमा हो जाने तक उनका दायित्व अत्यंत महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील है। वे आवंटित वाहन द्वारा ही मतदान केंद्र पर जाएंगे तथा मतदान के पश्चात उसी वाहन से पोल्ड ईवीएम बज्रगृह में जमा करेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी भी परिस्थिति में अन्य दूसरे वाहन का उपयोग नहीं करेंगे। विशेष परिस्थिति में यदि उन्हें आवंटित वाहन चलने लायक नहीं रह गया हो तो संबंधित प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए गए वाहन का ही उपयोग करेंगे।
उन्हें यह भी सुझाव दिया गया कि निर्वाचन सामग्री वाले थैले में दिए गए मेडिकल किट का उपयोग व आवश्यकता अनुसार करेंगे तथा यदि मतदान केंद्र पर निर्वाचन कार्य में संलग्न किसी भी कर्मी को मेडिकल किट की आवश्यकता पड़े तो उन्हें भी आवश्यकता अनुसार मेडिकल किट उपलब्ध कराएंगे।
वहीं एसपी विनय तिवारी ने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रुप से सम्पन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। इसलिए सभी 310 बूथ पर पुलिस कर्मियों की टीमें और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। सुरक्षा को लेकर कोई चूक न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने पुलिस पदाधिकारी को स्पष्ट किया कि वह मतदान केंद्र पर पहुंचते ही संपूर्ण मतदान केंद्र भवन एवं 100 मीटर की परिधि में घूम कर आकलन कर लेंगे कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एसओपी के अनुरूप सब कुछ ठीक-ठाक है।
मतदान केंद्र पर आने वाले कोई भी वैध मतदाता जिसके पास निर्धारित 13 पहचान-पत्र कागजातों में से कोई भी एक पहचान पत्र उपलब्ध हो वे मतदान करने से वंचित नहीं रहेंगें। मतदान दल पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को स्पष्ट किया गया कि किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति में सहयोग करने हेतु सबसे पहले उसके पास सेक्टर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी पहुंच सकते है। इसलिए उनका एंव उनके वाहन चालक का मोबाइल नंबर उपलब्ध रखेंगे तथा उनसे समन्वय बनाए रखेंगे।
मौके पर नगर आयुक्त नगर निगम समस्तीपुर केडी प्रोज्जवल, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शशि कांत पासवान, अनुमंडल पदाधिकारी रोसड़ा आकाश चौधरी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी आलोक कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी- सह-भूमि सुधार उप समाहर्ता रोसड़ा अमित कुमार, हसनपुर, सिंघिया एवं रोसड़ा के प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…