घर में कहासुनी होने के बाद जहरीला पदार्थ खा लेने से DMCH में समस्तीपुर के युवती की इलाज के दौरान मौत
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- घर में कहासुनी होने के बाद जहरीला पदार्थ खा लेने से एक युवती की इलाज के दौरान गुरुवार को डीएमसीएच में मौत हो गई। मृतका की पहचान समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहमतपुर निवासी रामउद्गार महतो की पुत्री रंजनी कुमारी (18) के रूप में हुई है। वह 12वीं कक्षा की छात्रा थी।
बताया जाता है कि बुधवार को मां से कहासुनी होने पर रंजनी ने चूहा मारने की दवा खा ली। उल्टियां होने पर आनन-फानन में उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से रेफर किए जाने पर उसका इलाज डीएमसीएच में चला। पुत्री रंजनी की मौत होने उसकी मां फूट फूटकर रो पड़ी। बेंता पुलिस ने पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। मृतका के पिता दिल्ली में मजदूरी करते हैं। वह दो भाइयों से बड़ी थी।