समस्तीपुर में बाइक की ठोकर से नवयुवक की मौ’त; आज ही तय होता शादी का मुहुर्त, घर में छेका को लेकर चल रही थी तैयारी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है। मामला जिले के हलई थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, जहां दरवाजे पर टहल रहे युवक को तेज गति से आ रहे एक बाइक सवार ने जोरदार ठोकर मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।
बताया जाता है कि आज ही उस युवक की शादी तय होने वाली थी। इसको लेकर घर में छेका की तैयारी चल रही थी। मृतक युवक की पहचान हलई थाना क्षेत्र के बनबीरा निवासी वीरेंद्र राय के पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में की गई है। युवक की मौत के बाद घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।