समस्तीपुर : समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के मूलचंद रोड स्थित एक दवा दुकान से बदमाशों ने पांच लाख रुपये समेत अन्य सामान की चोरी शनिवार की देर रात कर ली थी। मामले को लेकर रविवार को पीड़ित दुकानदार मूलचंद राेड वार्ड संख्या-25 निवासी सज्जन झुनझुनवाला के पुत्र रिशव झुनझुनवाला ने नगर थाने की पुलिस को लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी।
आवेदन मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई। जब पुलिस ने घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो इसमें कुछ बदमाशों की गतिविधि सामने नजर आयी। जिससे बदमाशों की पहचान हुई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते बदमाशों के संभावित ठिकानों पर दबिश बनायी तो चोरी के नकद रुपये समेत सामान के साथ तीन शातिर को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मुफस्सिल थाना के कोरबद्धा निवासी रामवृक्ष राय के पुत्र दीपक कुमार, जितवारपुर वार्ड संख्या-19 के उमेश राय के पुत्र सहवाग कुमार उर्फ छोटू और पूसा रोड के जवाहर साह के पुत्र सुनील कुमार के रूप में हुई है। पकड़े गयेसभी आरोपित उक्त दवा दुकानदार के ही कर्मी बताये गये हैं।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि दवा दुकान में ताला के डुप्लीकेट चाबी बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित दुकानदार ने उक्त तीनों आरोपित समेत चार को नामजद किया था, जिसमें एक आरोपित फरार बताया गया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, वहीं फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
हम एनडीए के साथ थे। एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के…
दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और बिहार में अब तक कड़ाके की ठंड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- महिला कॉलेज की पूर्व विभागाध्यक्ष महान…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने…
बिहार में दूसरी बार महिला कबड्डी विश्व कप होगा। राजगीर खेल अकादमी के इंडोर हॉल…