मोरवा के BDO पर प्राथमिकी दर्ज, सरकारी योजनाओं में गबन व भ्रष्टाचार का लगा आरोप
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/मोरवा :- समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड में कार्यरत प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) संजय सिन्हा पर पद पर रहते हुए सरकारी योजनाओं में राशि गबन व भ्रष्टाचार को लेकर ताजपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी कोर्ट के आदेश पर ताजपुर थाने में दर्ज कराई गई है।
उनपर नल-जल योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी समेत कर्मचारी आवास योजना के जीर्णोद्धार में धांधली बरतने व सरकारी पद पर रहते हुए सरकारी राशि गबन करने का आरोप लगाया गया है। यह प्राथमिकी मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मोरवा डीह निवासी विजय कुमार झा के द्वारा उनके विरुद्ध न्यायालय में दायर किये गये अभियोग पत्र के आलोक में किया गया है।