समस्तीपुर :- छपरा से समस्तीपुर लौट रहे समस्तीपुर के चार लोगों के लिए शुक्रवार की सुबह काला दिन बनकर आया। मुजफ्फरपुर के कच्ची-पक्की में शुक्रवार की अहले सुबह सामने से आ रहे एक ट्रक ने कार में ठोकर मार दी जिससे कार के परखच्चे उड़ गये। कार में सवार एक महिला की मौत हो गई वहीं दो यूट्यूबर व चालक जख्मी हो गये। एक जख्मी यूट्यूबर की हालत बेहद ही नाजुक बताई गई है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की अहले सुबह सभी कार सवार छपरा से समस्तीपुर लौट रहे थे, इसी क्रम में मुजफ्फरपुर जिले के कच्ची-पक्की में सामने से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने कार में ठोकर मार दी। जिसमें टाटा पंच कार के परखच्चे उड़ गये। घटना के बाद आसपास के जुटे लोगों ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने जख्मी महिला को मृत घोषित कर दिया वहीं एक को गंभीर अवस्था में रेफर कर दिया है।
कार सवार मृत महिला की पहचान समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंर्तगत मोहनपुर की अनामिका सिंह (50 वर्ष) के रूप में की गई है। वहीं अनामिका सिंह का पुत्र और यूट्यूबर प्रतीक परमार की हालत ठीक है वह खतरे से बाहर है। इसके अलावा एक और यूट्यूबर आदर्श कुमार की हालत बेहद ही नाजुक बनी हुई है। डाक्टरों ने उसे गंभीर स्थिति में रेफर कर दिया है। उसे सिर में गंभीर चोट लगी है। जख्मी आदर्श वाउ समस्तीपुर नाम के चैनल से ब्लॉग बनाता है। वहीं कार के चालक का इलाज भी चल रहा है। उसकी स्थिति भी ठीक नहीं है। घटना की सूचना परिजनों को मिलने के बाद सभी मुजफ्फरपुर के लिये रवाना हो गए हैं।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े आरजेडी प्रमुख लालू यादव और उनके परिवार पर…
बिहार में अब बिजली का बिल हर महीने बदल सकता है। BERC ने बिजली कंपनियों…
सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार से प्रगति यात्रा पर निकल गए हैं। इसको लेकर सीएम…
हम एनडीए के साथ थे। एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के…
दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और बिहार में अब तक कड़ाके की ठंड…