समस्तीपुर नवोदय विद्यालय में NCC कैडेटों का वार्षिक प्रशिक्षण शुरू, 500 बटालियन ले रहे हैं हिस्सा
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- जवाहर नवोदय विद्यालय, बिरौली में एनसीसी का 12 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को शुरू हुआ। एनसीसी के 12 बिहार बटालियन समस्तीपुर के तत्वाधान में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में करीब 500 एनसीसी कैडेट हिस्सा ले रहे हैं। बटालियन के समादेशी पदाधिकारी कर्नल रविन्द्र रावत के मार्गदर्शन में कैडेटों को सेना के कौशल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
मौके पर वक्ताओं ने कहा कि अनुशासन, देश के प्रति समर्पण व सेवाभाव एनसीसी का मूलमंत्र है। युवाओं को इसके प्रति प्रेरित करने की जरूरत है। जिससे देश के प्रति अपने दायित्यों को पूरा कर सकें। इस दौरान प्रशिक्षुओं को राइफल चलाने समेत अन्य प्रशिक्षण का ज्ञान दिया जा रहा है। मौके पर स्कूल के प्राचार्य टीएन शर्मा समेत अन्य मौजूद थे।
समस्तीपुर जिले के बिरौली स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में एनसीसी का 12 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरू। एनसीसी के 12 बिहार बटालियन समस्तीपुर के तत्वाधान में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में करीब 500 एनसीसी कैडेट हिस्सा ले रहे हैं।#Samastipur #JNV #NCC @HQ_DG_NCC pic.twitter.com/2Z3h9yFgn3
— Samastipur Town (@samastipurtown) May 22, 2024