समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पहुंचे समस्तीपुर, मोदी और अमित शाह पर जमकर बोला हमला

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर : समस्तीपुर के जितवारपुर स्थित हाऊसिंग मैदान में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खरगे ने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सन्नी हजारी के पक्ष में चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया। खरगे कार्यक्रम के तय समय से लगभग साढ़े तीन घंटे लेट पहुंचे। जन सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी के साथ साथ पीएम मोदी, अमित शाह सहित आरएसएस पर जमकर हमला बोला।

वहीं अदानी और अंबानी के रूपये भेजनें के मामले पर बीजेपी को घेरते हुए पीएम पर ही सवाल उठाया। बीजेपी कहती है कि देश को तोड़ने और बर्बाद करने का काम कांग्रेस कर रही है। अरे भाई देश को जोड़ने के लिए हमारे नेताओं ने कुर्बानी दी है। इंदिरा गांधी तो 32 गोलियां अपने सीने में खाई है।

वहीं उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि बीजेपी और आरएसएस मिलकर इस देश के संविधान को बदलना चाहती है। इस देश में आरक्षण खतम कर देंगे। चाहे वह ओबीसी हो, बीसी हो, मुस्लिम हो या जिसको भी आरक्षण मिला है। क्योंकि उनको इनके प्रति प्यार नहीं है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के हेलीकॉप्टर की जांच :

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150