Samastipur

शांभवी के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे सम्राट चौधरी और चिराग पासवान, कुशेश्वरस्थान में जनसभा को किया संबोधित

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

समस्तीपुर :- कुशेश्वर स्थान हाई स्कूल मैदान में एनडीए की ओर से जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार भाजपा अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी‚ लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान‚ बिहार सरकार के माननीय मंत्री हरि सहनी‚ संतोष सुमन‚ अशोक चौधरी समेत एनडीए के कई बड़े नेता शामिल हुए और समस्तीपुर लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी शाम्भवी चौधरी के पक्ष में वोट देने की अपील की।

सभा की अध्यक्षता भाजपा‚ जदयू‚ लोजपा (रा) और हम पार्टी के कुशेश्वर स्थान के प्रखण्ड अध्यक्षों ने संयुक्त रूप से किया। जबकी मंच का संचालन लोजपा (रा०) के कुशेश्वर स्थान प्रखण्ड अध्यक्ष राजकुमार राय जी ने किया। मंच पर उपस्थित नेताओं का एनडीए कार्यक्रताओं ने फूलों से बने माला पहना कर स्वागत व अभिनंदन किया। बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी और एनडीए प्रत्याशी शाम्भवी चौधरी ने मंच पर बैठे एनडीए के सभी नेताओं को पाग और गमछा देकर भोले की नगरी कुशेश्वर स्थान पर स्वागत व अभिनंदन किया।

एनडीए प्रत्याशी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुशेश्वर स्थान के हर गांव और पंचायत को स्टेट हाईवे से जोड़ने का काम किया जाएगा। समस्तीपुर की जनता के लिए हम हमेशा उपलब्ध रहेंगे और अगले पांच साल में विकास के इतने काम करूंगी कि अगली बार वोट मांगने के लिए अगर नहीं भी आउंगी तो पुनः आप हमें जीताकर संसद भेजने का काम करेंगे। आगे उन्होंने कहा कि हम बेटी बनकर आप के सुख में शामिल रहूँ या नहीं लेकिन आपके दुख में हमेशा आपके साथ रहने वाली हूँ।

जनसभा को संबोधित करते हुए लोजपा (रा०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि समस्तीपुर से मेरी छोटी बहन शाम्भवी चुनाव लड़ रही हैं आप सभी भारी मतों से उन्हें चुनाव जीता कर दिल्ली भेजने का काम करें ताकि आप से जुड़े मुद्दों को प्रधानमंत्री के सामने बैठकर उठाने और समस्तीपुर की समस्याओं को हल करने का काम करेगी। अगर गलती से इंडी गठबंधन की सरकार बन गई तो आपके संपत्ति और माँ-बहनो के गहनों पर भी राष्ट्र विरोधी लोग 55% टैक्स लगाने में कोई संकोच नही करेगी। और सबसे पहले गरीबों को मिलने वाला 5 किलों अनाज और 5 लाख तक का मुफ़्त इलाज को बंद कर दिया जाएगा।

आगे उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग लोकतंत्र बचाने और संविधान को खत्म कर देने का झूठा भ्रम फैला रही है लेकिन चिराग पासवान आपको गारंटी देता है कि दुनिया की कोई तक संविधान को बदल नही सकती और न ही आरक्षण को कभी खत्म किया जा सकता हैं। ये वही लोग है जो खुलेआम मंच से मेरे माता-पिता और परिवार के लोगों को गाली देने का काम किया हैं।

वहीं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरी हैं। बिहार के 55 लाख गरीबों को पक्का घर मिला हैं। आज घर-घर बिजली पहुंचाने का काम एनडीए सरकार ने किया है और अगले पांच सालों में गरीबों का बिजली बिल जीरों करने का लक्ष्य रखा गया हैं।

वहीं बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि समस्तीपुर लोकसभा से शाम्भवी चौधरी चुनाव जीतकर जाती है तो प्रधानमंत्री की परक्षाई की तरह रहेगी और अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को पूरा करेगी। बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी ने कहा कि पूरे देश में गरिबों के एकमात्र नेता नरेंद्र मोदी जी हैं जिन्होंने गरीबों को रहने के लिए घर और खाने के लिए मुफ्त अनाज दे रही है। आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा हैं। जनसभा को लोजपा नेता शाहनवाज अहमद कैफी, स्थानीय विधायक अमन भूषण हजारी, राजेश्वर हजारी‚ एनडीए के घटक दलों के जिलाध्यक्ष‚ प्रखण्ड अध्यक्ष आदि ने संबोधित किया।

Avinash Roy

Recent Posts

2020 में पीक हो गया, अब नीचे ही जाएंगे; तेजस्वी के अलविदा यात्रा बयान पर संजय झा का पलटवार, बता दी औकात?

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…

9 घंटे ago

इस पद के लिए BPSC को नहीं मिला एक भी योग्य उम्मीदवार, वापस लेनी पड़ी वैकेंसी

बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…

9 घंटे ago

एनडीए में कोई भ्रम नहीं, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बोले- आगे भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव होगा

NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…

11 घंटे ago

अमित शाह का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, RJD विधायक मुकेश रौशन की फिसली जुबान

RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…

14 घंटे ago

डबल म’र्डर कांड के दौरान एक मात्र जिंदा बचे प्रॉपर्टी डीलर के मित्र सुधीर मधान को ले गयी पुलिस, पूछताछ जारी

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…

15 घंटे ago

समस्तीपुर में प्रोपर्टी डीलिंग के कारोबार में र’क्तरंजित का रहा है इतिहास, ढाई वर्ष पहले भी हुई थी गुड्डू सिंह की ह’त्या

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…

16 घंटे ago