समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिला पुलिस बल की महिला सिपाही सुभांती कुमारी द्वारा लोकसभा चुनाव ड्यूटी के लिये सीतामढ़ी प्रतिनियुक्त किये जाने के बाद बिना किसी सूचना के गायब होने के मामले में समस्तीपुर पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है वह बिना किसी पूर्व सूचना के गायब है, लेकिन उसका हथियार समस्तीपुर पुलिस केंद्र के कोत शाखा में जमा है।
समस्तीपुर पुलिस के द्वारा बताया गया है कि महिला सिपाही संख्या-443 सुभांति कुमारी घटहो थाना अंतर्गत 112 डायल पर प्रतिनियुक्त है। 26 अप्रैल को अररिया में प्रधानमंत्री के चुनावी कार्यक्रम में विधि व्यवस्था को लेकर ड्यूटी में उक्त महिला सिपाही को प्रतिनियुक्त किया गया था। जिसके बाद घटहो थाना से पुलिस केंद्र समस्तीपुर में उसने योगदान किया तथा अररिया में ड्यूटी के उपरांत पुन: पुलिस केंद्र समस्तीपुर में योगदान किया। इसके बाद 28 अप्रैल को गृह मंत्री अमित शाह एवं 29 अप्रैल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और 1 मई को मधुबनी में सीएम के कार्यक्रम पर विधि व्यवस्था को लेकर प्रतिनियुक्ति की गई थी। सभी जगह ड्यूटी समाप्त करने के बाद उसने समस्तीपुर पुलिस केंद्र में अपना योगदान किया।
इसके बाद 4 मई को उक्त महिला सिपाही पूर्व से प्रतिनियुक्त घटहो थाना अंतर्गत डायल 112 (ईआरभी) ड्यूटी के लिए पुलिस केंद्र समस्तीपुर से प्रस्थान की, लेकिन उक्त सिपाही घटहो थाना में योगदान ना देकर 5 मई को अपना हथियार समस्तीपुर पुलिस केंद्र कोत शाखा में जमा करने के बाद बिना किसी सूचना के गायब हो गई।
घटहो थाना नहीं पहुंचने पर उक्त महिला सिपाही के विरुद्ध घटहो थाना अध्यक्ष के द्वारा अनुशासनिक कार्रवाई करने के लिए वरिय पदाधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया। जिसके आलोक में समस्तीपुर जिलादेश अंकित कर वेतन धारित करते हुए विभागीय कार्रवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई।
इसी दौरान 20 मई को सीतामढ़ी लोकसभा सीट पर होने वाले चुनाव को लेकर 15 मई को पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों का प्रस्थान समस्तीपुर से सीतामढ़ी करवाया गया जिसमें उक्त महिला सिपाही सुभांति कुमारी का भी नाम था। लेकिन उक्त सिपाही सीतामढ़ी जिला में होने वाले चुनाव के लिए प्रस्थान नहीं की और बिना किसी सूचना के अपने कर्तव्य से फरार हो गई। सीतामढ़ी में उक्त सिपाही सुभांती कुमारी के योगदान नहीं देने पर वहां के एसपी ने समस्तीपुर के एसपी को पत्र लिखकर उक्त सिपाही पर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की है। सीतामढ़ी एसपी ने पत्र में लिखा है की चुनाव जैसे महत्वपूर्ण ड्यूटी से अनुपस्थित रहना उनके घोर लापरवाही, मनमानेपन, आदेश-उल्लंघन एवं कर्तव्यहीनता का परिचायक है।
हम एनडीए के साथ थे। एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के…
दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और बिहार में अब तक कड़ाके की ठंड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- महिला कॉलेज की पूर्व विभागाध्यक्ष महान…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने…
बिहार में दूसरी बार महिला कबड्डी विश्व कप होगा। राजगीर खेल अकादमी के इंडोर हॉल…