Samastipur

समस्तीपुर रेल मंडल में नन-इंटरलाॅकिंग कार्य के चलते रेलवे ने बदला कई ट्रेनों का मार्ग तो कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, देखें लिस्ट

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

समस्तीपुर :- मुजफ्फरपुर- पनियहवा रेलखंड के मध्य दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर 21 जून तक समस्तीपुर मंडल के चनपटिया एवं कुमारबाग स्टेशन पर प्री-एनआइ, एनआइ कार्य किया जाना है। इसके कारण इस रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है। वहीं, कुछ ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया है। यहां देखें सूची…

इन ट्रेनों का रद्द रहेगा परिचालन:-

ट्रेन संख्या 05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू स्पेशल, 6 से 16 जून तक।

ट्रेन संख्या 05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू स्पेशल 6 से 16 जून तक।

ट्रेन संख्या 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू स्पेशल 14 एवं 15 जून।

ट्रेन संख्या 05260 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू स्पेशल 15 एवं 16 जून।

ट्रेन संख्या 05209 रक्सौल-नरकटियागंज मेमू स्पेशल 13 से 15 जून तक।

ट्रेन संख्या 05210 नरकटियागंज-रक्सौल मेमू स्पेशल 14 से 16 जून तक।

आंशिक समापन कर परिचालित होने वाली ट्रेनें:-

13 जून को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज एक्सप्रेस का आंशिक समापन बेतिया स्टेशन पर किया जाएगा।

14 एवं 15 जून को पाटलिपुत्र से खुलने वाली ट्रेन संख्या 15201 पाटलिपुत्र-बगहा इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन बेतिया स्टेशन पर किया जाएगा।

6 से 16 जून तक मुजफ्फरपुर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 15215 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज एक्सप्रेस का आंशिक समापन बेतिया स्टेशन पर किया जाएगा।

आंशिक प्रारंभ कर परिचालित होने वाली ट्रेनें:-

15 एवं 16 जून को बगहा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 15202 बगहा-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ बेतिया स्टेशन से किया जाएगा।

6 से 16 जून तक नरकटियागंज से खुलने वाली ट्रेन संख्या 15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ बेतिया स्टेशन पर किया जाएगा।

नियंत्रित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें:-

31 मई को गांधीधाम से खुलने वाली ट्रेन संख्या 09451 गांधीधाम-भागलपुर एक्सप्रेस गोरखपुर कैंट और नरकटियागंज के मध्य 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।

12 जून को आनंद विहार से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12212 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर गरीब रथ कप्तानगंज और नरकटियागंज के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।

1, 2 एवं 3 जून को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस बापूधाम मोतिहारी और बेतिया के मध्य 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।

12 जून को आनंद विहार से खुलने वाली ट्रेन संख्या 14010 आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस कप्तानगंज और नरकटियागंज के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।

13 जून को बापूधाम मोतिहारी से खुलने वाली ट्रेन संख्या 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार एक्सप्रेस बापूधाम मोतिहारी और बेतिया के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।

1 जून को देहरादून से खुलने वाली ट्रेन संख्या 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस कप्तानगंज और नरकटियागंज के मध्य 75 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

13 जून को पाटलिपुत्र से खुलने वाली ट्रेन संख्या 15201 पाटलिपुत्र-बगहा एक्सप्रेस को बापूधाम मोतिहारी और बेतिया के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

14 जून को रक्सौल से खुलने वाली ट्रेन संख्या 15273 रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस को सगौली और बेतिया के मध्य 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

2, 3 जून को तथा 6 से 10 जून तक बांद्रा टर्मिनस से खुलने वाली ट्रेन संख्या 19037 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी एक्सप्रेस कप्तानगंज और नरकटियागंज के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

6 एवं 7 जून को पोरबंदर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस गोरखपुर कैंट और नरकटियागंज के मध्य 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

9 एवं 10 जून को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस बापूधाम मोतिहारी और बेतिया के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

29 एवं 30 मई तथा 19, 20 एवं 21 जून को बरौनी से खुलने वाली ट्रेन संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस कपरपुरा और बेतिया के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

पुनर्निधारित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें:-

ट्रेन संख्या 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू स्पेशल 4, 5, 8, 9, 10, 11, 12, 16, 17 एवं 18 जून को मुजफ्फरपुर से 60 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी।

ट्रेन संख्या 15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 31 मई तथा 4, 5, 17 एवं 18 जून को नरकटियागंज से 60 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी।

ट्रेन संख्या 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 31 मई, 6, 7, 13 एवं 14 जून को 60 मिनट, 16, 17 एवं 18 जून को 90 मिनट 4, 5, 10, 11 एवं 12 जून को 120 मिनट तथा 8 एवं 9 जून को 180 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी।

ट्रेन संख्या 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 8 एवं 15 जून को देहरादून से 180 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी।

ट्रेन संख्या 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस 10 जून को मुजफ्फरपुर से 60 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी।

ट्रेन संख्या 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 6 जून को गोरखपुर से 60 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी।

ट्रेन संख्या 15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 10 एवं 17 जून को कटिहार से 60 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी।

ट्रेन संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस बरौनी से 1, 2, 3, 6 एवं 7 जून को 120 मिनट, 31 मई एवं 4, 5, 10, 11, 12, 16, 17 तथा 18 जून को 180 मिनट और 8 एवं 9 जून को 240 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी।

ट्रेन संख्या 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल भागलपुर से 3 जून को 60 मिनट तथा 10 एवं 17 जून को 120 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी।

ट्रेन संख्या 05532 आनंद विहार-रक्सौल स्पेशल आनंद विहार से दिनांक 17 जून को 120 मिनट तथा 3 एवं 10 जून को 180 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी।

ट्रेन संख्या 15274 आनंद विहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस आनंद विहार से 3, 4, 9, 10, 11, 12, 13, 15, 16 एवं 17 जून को 60 मिनट तथा 7 एवं 8 जून को 120 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी।

ट्रेन संख्या 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 5, 10, 12 एवं 17 जून को पोरबंदर से 60 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनें:-

15 जून को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 05219 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलायी जाएगी।

7 एवं 14 जून को गांधीधाम खुलने वाली ट्रेन संख्या 09451 गांधीधाम-भागलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

14 जून को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12211 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार गरीब रथ परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलायी जाएगी।

15 जून को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलायी जाएगी।

14 एवं 15 जून को आनंद विहार से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी।

15 जून को दरभंगा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 22551 दरभंगा-जलंधर सिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलायी जाएगी।

13 जून को गोरखपुर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल -सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी।

13, 14 एवं 15 जून को दरभंगा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल- सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलायी जाएगी।

12, 13, एवं 14 जून को अमृतसर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलायी जाएगी।

15 जून को रक्सौल से खुलने वाली ट्रेन संख्या 15273 रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलायी जाएगी।

14 जून को आनंद विहार से खुलने वाली ट्रेन संख्या 15274 आनंद विहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल के रास्ते चलायी जाएगी।

13 जून को आनंद विहार से खुलने वाली ट्रेन संख्या 15530 आनंद विहार-सहरसा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी।

12 जून को गुवाहाटी से खुलने वाली ट्रेन संख्या 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलायी जाएगी।

13 जून को कटिहार से खुलने वाली ट्रेन संख्या 15705 कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलायी जाएगी।

11 एवं 14 जून को दिल्ली से खुलने वाली ट्रेन संख्या 15706 दिल्ली-कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी।

11, 12 एवं 13 जून को बांद्रा टर्मिनस से खुलने वाली ट्रेन संख्या 19037 बांद्रा-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी।

13, 14 एवं 15 जून, 2024 को बरौनी से खुलने वाली ट्रेन संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल- सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलायी जाएगी।

13 जून को पोरबंदर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी।

एनआई कार्य के दौरान चकिया में इन ट्रेनों का होगा ठहराव:-
10 से 12 जून तक रक्सौल से खुलने वाली ट्रेन संख्या 05209 रक्सौल-नरकटियागंज मेमू स्पेशल।

11 से 13 जून तक नरकटियागंज से खुलने वाली ट्रेन संख्या 05210 नरकटियागंज-रक्सौल मेमू स्पेशल।

10 से 12 जून तक मुजफ्फरपुर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू स्पेशल।

11 से 14 जून तक नरकटियागंज से खुलने वाली ट्रेन संख्या 05260 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू स्पेशल।

10 एवं 12 जून को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस। इस अवधि में यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन का साठी स्टैशन पर अस्थायी ठहराव दिया गया है।

10 एवं 12 जून को प्रयागराज रामबाग से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस। इस अवधि में यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन का साठी स्टेशन पर अस्थायी ठहराव दिया गया है।

10 से 13 जून तक पाटलिपुत्र से खुलने वाली ट्रेन संख्या 15201 पाटलिपुत्र-बगहा एक्सप्रेस।

11 से 14 जून तक बगहा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 15202 बगहा-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस।

10 से 12 जून तक दरभंगा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस। इस अवधि में यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन का साठी स्टेशन पर अस्थायी ठहराव दिया गया है।

9 से 11 जून तक अमृतसर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस।

इस अवधि में यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन का साठी स्टेशन पर अस्थायी ठहराव दिया गया है।

11 से 14 जून तक रक्सौल से खुलने वाली ट्रेन संख्या 15273 रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस। इस अवधि में यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन का साठी स्टेशन पर अस्थायी ठहराव दिया गया है।

9 से 13 जून तक आनंद विहार से खुलने वाली ट्रेन संख्या 15274 आनंद विहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस। इस अवधि में यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन का साठी स्टेशन पर अस्थायी ठहराव दिया गया है।

Avinash Roy

Recent Posts

CM नीतीश के समस्तीपुर आने का डेट हो गया फाइनल, ‘प्रगति यात्रा’ के दूसरे चरण का शेड्यूल जारी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM NITISH KUMAR) की प्रगति यात्रा का आज से आगाज हो गया। मुख्यमंत्री…

6 मिनट ago

नीतीश NDA का चेहरा बने तो जन सुराज को फायदा; प्रशांत किशोर ने बताई वजह, BJP पर भी बरसे

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  चुनावी रणीतिकार के रूप में चर्चित प्रशांत किशोर…

32 मिनट ago

लैंड फॉर जॉब मामले में सुनवाई टली, जानिए क्या रही वजह और कब पड़ी नई डेट

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  आरजेडी प्रमुख लालू यादव और उनके परिवार पर…

42 मिनट ago

रसोई गैस की तरह ही बिहार में अब हर महीने घटेंगे-बढ़ेंगे बिजली के रेट, आयोग ने दिया कंपनियों को ये अधिकार

बिहार में अब बिजली का बिल हर महीने बदल सकता है। BERC ने बिजली कंपनियों…

2 घंटे ago

पटना से प्रगति यात्रा के लिए रवाना हुए CM नीतीश, गांधी जी की कर्म भूमि से शुरू होगा कार्यक्रम

सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार से प्रगति यात्रा पर निकल गए हैं। इसको लेकर सीएम…

3 घंटे ago

एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की है, बोले पशुपति पारस; बिहार चुनाव में 243 सीट पर लड़ने की तैयारी का ऐलान

हम एनडीए के साथ थे। एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी…

4 घंटे ago