आज से समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से लीची की लोडिंग हुई शुरू, देश के कोने-कोने में पहुंचेगा यहां का लीची
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के प्रयास से व्यापारियों को अब समस्तीपुर स्टेशन से लीची बाहर भेजने की सुविधा शुरू हो गयी है। पहली बार इसके लिए एसएलआर की सुविधा उपलब्ध कराई है। विदित हो कि समस्तीपुर जिले के आसपास के क्षेत्र में बड़ी संख्या में लीची का उत्पादन होता है। यहां शाही लीची की बहुतायत पैदावार होती है। इन लीचियों का स्वाद पूरे देश में उपजाई गई सभी लीचियों सेअच्छा होता है।
हर गर्मी में इस क्षेत्र में लीची की कटाई और परिवहन की गतिविधियों से हलचल मची रहती है। ट्रेनों में लीचियों की लोडिंग यह व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहलू है कि यह नाज़ुक फल देशभर के बाजार तक तेजी से और बेहतरीन स्थिति में पहुंचे। लेकिन विपणन की सुविधाओं के अभाव के कारण जहां व्यापारियों को उचित मूल्य नहीं मिलता था, वही देश के उपभोक्ता इन लीचियों के मीठे स्वाद से वंचित रह जाते थे।
मंडल के वाणिज्य विभाग ने इसी गति और कुशलता की कमी को दूर किया है। पहली बार समस्तीपुर स्टेशन से गाड़ी जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल पवन एक्सप्रेस में 3.9 टन का एसएलआर उपलब्ध कराया है। इस एसएलआर में 3.9 टन लीची लोडिंग की सुविधा मिल जाने से लीची उत्पादक अपनी लीची कम लागत और द्रुत गति से, मुंबई की ओर भेज सकेंगे। इससे लीची उत्पादकों को लाभ तो मिलेगा ही, वहीं मंडल को भी सात लाख रुपये राजस्व की वृद्धि होगी।
आज से समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से लीची की लोडिंग हुई शुरू, देश के कोने-कोने में पहुंचेगा यहां का लीची#Samastipur #Railway #IndianRailway #Train #SPJ #SamastipurJunction #ECR #Litchi @spjdivn pic.twitter.com/VXkkPgGRs9
— Samastipur Town (@samastipurtown) May 25, 2024