महिला का अश्लील वीडियो बना ब्लेकमेलिंग करने व सोशल मीडिया पर वायरल कर देने के मामले में FIR दर्ज
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर :- समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला का अश्लील वीडियो बनाने एवं वायरल करने के मामले में एक नामजद सहित दस अज्ञात पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पीड़ित महिला के आवेदन पर मामला दर्ज करने के बाद महिला थाना ने जांच भी शुरू कर दी है। महिला थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी ने सोमवार को घटना स्थल पर जाकर मामले की जांच की। साथ ही पूछताछ कर ग्रामीणों से भी इस मामले में जानकारी ली।
आरोपी ने महिला को पुत्र व पति की हत्या करने की धमकी देकर अश्लील वीडियो बनाया था। इसके बाद ब्लैकमेलिंग करने लगा। फिर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। महिला थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आवेदन में दिए गए सभी आरोपों की बिंदुवार जांच की जाएगी।