हाय गर्मी…; समस्तीपुर में आसमान से पानी की जगह बरस रही आग
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में आसमान से पानी की जगह शोले बरस रहे है। गर्म पछुआ हवा की चपेट में रहने से समस्तीपुर जिले में मंगलवार को लोग भीषण गर्मी से बेबस रहे। अहले सुबह सूर्य की पहली किरण के साथ ही गर्मी की तपिश असर दिखाने लगती है। जो दिन चढ़ने के साथ ही लगातार बढता जाता है। हालांकि इस दौरान बादल की लुका-छिपी लोगों को फौरी राहत दे रही है।
यह सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। मौसम विभाग के अनुसार दिन का तापमान 36 डिग्री रिकार्ड किया गया। जो सामान्य से 1.7 डिग्री अधिक है। जबकि न्यूनतम तापमाप भी अपने अधिकतम स्कोर के साथ करीब 26 डिग्री है। इससे लोगो को रात में भी गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है। इस दौरान जारी हीट वेब आगे भी जारी रहेगी।
मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान :
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विभाग ने मंगलवार को 2 जून तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके अनुसार उत्तर बिहार के जिलों में अगले चार दिनों तक हल्के बादल रह सकते है। अगले 31 मई तक ज्यादातर स्थानों पर मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा। इस दौरान अगले तीन दिनों तक मध्यम हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि अगले 1-2 जून के आसपास मैदानी भाग के जिलों में कहीं कहीं हल्की वर्षा या बूंदाबांदी होने का अनुमान है। इस दौरान पूर्वी व पश्चिमी चम्पारण एवं सीतामढ़ी जिलों में 30 मई के बाद वर्षा की संभावना है। पूर्वानुमान की अवधि में अधिकतम तापमान 38 से 41 डिग्री एवं न्यूनतम 25 से 28 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है। इस दौरान सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 75 से 85 एवं दोपहर में 55 से 60 प्रतिशत रहने की संभावना है। पूर्वानुमान की अवधि में औसतन 18 से 20 किमी. प्रति घंटा की गति से पुरवा हवा चलने का अनुमान है।