समस्तीपुर: एक हफ्ते से भी अधिक दिन बीत जाने के बावजूद गायब डाककर्मी का नहीं मिल सका कोई सुराग, अनहोनी की आशंका से डरे परिजन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/कल्याणपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुरापुर पंचायत स्थित डाकघर के बीपीएम रमेश कुमार एक हफ्ते से अधिक समय से गायब हैं और उनका कुछ पता नहीं चल रहा है। पुलिस इतना कह कर पल्ला छुड़ा रही है कि अभी तक गायब हुए रमेश का कुछ भी पता नहीं चल सका है। बीते हफ्ते रमेश कुमार विभागीय काम से प्रखंड मुख्यालय स्थित डाकघर गए थे। जहां विभागीय काम भी निपटाया। उसके बाद उनका पता नहीं है। डाकघर के पास उनकी स्कूटी लगी थी जिसमें उनकी मोबाइल लटकी पायी गयी।
9 दिन पहले पत्नी ने दिया था आवेदन
गायब रमेश की पत्नी मधुरापुर टारा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 7 की वार्ड सदस्य नीलम राय ने कल्याणपुर थाना में आवेदन देकर अपने पति के गुमशुदगी का आवेदन दिया था। लेकिन अब उसके मन में अनहोनी की आशंका होने लगी है। मामले के 9 दिन बीत जाने के बावजूद भी उसका कोई पता नहीं चल सका है। इसको लेकर परिजन चिंता में डूबे हुए हैं। वहीं इतना समय बीतने के बावजूद पुलिस की संजीदगी का पता इसी बात से लगता है कि पुलिस को अब तक कोई भी सुराग नहीं मिल सका है।
अनहोनी की आशंका से चिंता में डूबे परिजन
गायब हुए डाककर्मी की पत्नी ने बताया कि थानाध्यक्ष से लेकर डीएसपी और एसपी तक को आवेदन दिया हुआ एक सप्ताह से अधिक समय बीत गया है लेकिन अब तक इस मामले में कुछ भी सुराग नहीं मिल सका है। जिससे उन्हें अनहोनी की आशंका हो रही है।
रमेश पर परिवार के पांच लोगों के भरण पोषण की जिम्मेदारी है। घर में रमेश की 75 वर्षीय मां देववती देवी, पत्नी नीलम देवी के साथ-साथ दो पुत्री व एक पुत्र काफी चिंता में है। अचानक पिता के गायब हो जाने से बच्चे भी अनहोनी की आशंका सोचकर सिहर जाते हैं। मामले को लेकर प्रशिक्षु डीएसपी सह कल्याणपुर थाना अध्यक्ष नीतिश चंद्र धारिया ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।