गया में रेलव ट्रैक पर मिली समस्तीपुर के युवक की ला’श, उजियारपुर के चैैैता APHC में कार्यरत था कुंदन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत चैैैता APHC में कार्यरत CHO की लाश गया में रेलवे ट्रैक के पास मिली। सीएचओ के लाश मिलने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य महकमा में सनसनी फैल गई। मृतक सीएचओ की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के भगवतपुर के चंद्र भूषण भगत के पुत्र कुंदन कुमार (28 वर्ष) के रूप में की गई है। जो उजियारपुर प्रखंड के APHC चैता में सीएचओ के पद पर कार्यरत थे।
बताया जाता है कि कुंदन रविवार को पटना के लिए निकला था। पटना से ट्रेन पड़कर एक प्रशिक्षण में शामिल होने उसे रांची जाना था। लेकिन सोमवार को उसकी लाश गया के गुरारू स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मिली। जिसकी सूचना पर परिजन भी गया पहुंच गए। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजन अंतिम संस्कार के लिए शव को अपने गांव लेकर आ गये। घटना के संबंध में रेल थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है।