राष्ट्रपति से मिली समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी, कहा- कुछ ही सालों में क्षेत्र में दिखने लगेगा विकास
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी ने बुधवार को देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में शिष्टाचार मुलाकात कर उनका आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस दौरान उन्हें समस्तीपुर के विभिन्न विकास कार्यों तथा क्षेत्र के वंचित व शोषित समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों के विषय में भी अवगत कराया। इस दौरान शांभवी चौधरी के पति शयान कुणाल भी मौजूद रहे।
समस्तीपुर टाउन मीडिया से हुई बातचीत में शांभवी चौधरी ने बताया कि समस्तीपुर की जनता के आशिर्वाद से वह सदन पहुंची है अब वह उस विश्वास पर खड़ी उतरेगी जिस विश्वास को समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने उनपर जताया है। शांभवी ने बताया कि सड़क, बिजली, इन्फ्रास्ट्रक्चर, रोजगार समेत कई मुद्दों पर हमें काम करना है। शपथ ग्रहण से पहले ही कई चीजों पर हमने काम करना शुरू कर दिया है। शपथ लेते ही काम शुरू भी कर दिया गया है। कुछ ही सालों में विकास दिखने लगेगा।
राष्ट्रपति से मिली समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी, कहा- कुछ ही सालों में क्षेत्र में दिखने लगेगा विकास#Samastipur @Sham4Samastipur pic.twitter.com/HkCFk72HPW
— Samastipur Town (@samastipurtown) June 19, 2024