दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। मोदी कैबिनेट में शामिल मंत्रियों के विभाग का बंटवारा कर लिया गया है। नितिन गडकरी को सड़क परिवहन मंत्रालय मिला। नितिन गडकरी को दो राज्य मंत्री मिले हैं। अजय टम्टा और हर्ष मल्होत्रा सड़क परिवहन राज्य मंत्री बनाए गये हैं।
वही अमित शाह को गृह मंत्रालय, राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय, एस जयशंकर को विदेश मंत्रालय फिर से दिया गया है। वही मनोहर लाल खट्टर को दो मंत्रालय दिया गया है। पहला ऊर्जा मंत्रालय और दूसरा शहरी विकास मंत्रालय मनोहर लाल खट्टर को दिया गया है। शिवराज सिंह को कृषि मंत्रालय, जीतनराम मांझी लघु एवं सुक्ष्म उद्योग मंत्रालय मिला है। वही निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री बनी रहेंगी।
बता दें कि बीते रविवार को एनडीए की नई सरकार बनी। नरेंद्र मोदी ने फिर तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया। उनके साथ-साथ 70 मंत्रियों को भी राष्ट्रपति द्रौपदी मु्र्मू ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। शपथग्रहण के बाद आज सोमवार को मोदी कैबिनेट की बैठक बुलायी गयी। दिल्ली स्थित पीएम आवास पर मोदी कैबिनेट की पहली बैठक हुई।
नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, गिरिराज सिंह, चिराग पासवान, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर, ललन सिंह, जीतनराम मांझी, शिवराज सिंह चौहान, अमित शाह सहित कई एनडीए नेता शामिल थे। इस बैठक में पीएम आवास योजना के तहत शहरी और ग्रामीण इलाकों में 3 करोड़ घर बनाने का फैसला लिया गया। इस योजना के तहत बनने वाले आवास में बिजली और एलपीजी का कनेक्शन दिया जाएगा।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…