नीट परीक्षा के कथित पेपर लीक मामले की जांच जारी है. बिहार में आर्थिक अपराध इकाई मामले की जांच कर रही है. वहीं कथित पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किए गए 13 आरोपितों की जमानत अर्जी पर पटना कोर्ट में आज शुक्रवार को सुनवाई होने वाली थी जो टल गयी है. अब 25 जून को इन आरोपितों के जमानत अर्जी पर सुनवाई होगी. सभी आरोपित बेऊर जेल में अभी बंद हैं. वहीं इओयू कई और संदिग्ध अभ्यर्थियों से पूछताछ में लगी हुई है.
नीट 2024 परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच चल रही है. पटना पुलिस ने इस मामले में पूर्व में कार्रवाई करते हुए 13 लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें कुछ अभ्यर्थी हैं तो उनके अभिभावक व सॉल्वर गिरोह के सदस्य भी शामिल हैं. पटना की कोर्ट में इन आरोपितों ने जमानत की अर्जी लगायी थी. शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई होनी थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मामले की सुनवाई टाल दी गयी और अब 25 जून को इस मामले की सुनवाई होगी. ये आरोपित अभी बेऊर जेल में ही बंद रहेंगे.
बता दें कि पटना से कई अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों को गिरफ्तार किया गया था. राजधानी में एक ठिकाने पर इन अभ्यर्थियों को प्रश्नों के उत्तर परीक्षा से पहले रटवाए गए थे. इस परीक्षा में साल्वर गिरोह के भी कई लोग सक्रिय थे. इओयू ने 9 और परीक्षार्थियों को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है. दो महिला परीक्षार्थियों से पूछताछ पिछले दिनों हुई है. वहीं गिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस के सामने कई बड़े राज उगले हैं.
पटना में नीट पेपर लीक विवाद में तेजस्वी यादव के पीएस का भी नाम उछला है. प्रीतम कुमार से भी अब पूछताछ हो सकती है. जिसने गेस्ट हाउस में एक कमरा बुक करवाया था. उस कमरे में एक आरोपित को ठहराया गया था. इधर, इओयू के सामने दो मास्टरमाइंड के भी नाम आए हैं जो इस पेपर लीक कांड के किंगपिन हैं. पुलिस दोनों की खोज भी कर रही है.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े सारण से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े आरजेडी चीफ लालू यादव ने रोहतास में आयोजित…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय से एक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र…
सरकार स्पैम कॉल रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिला कांग्रेस कमिटी समस्तीपुर के तत्वधान…