“रेल मंत्री इस्तीफा दें…”, पश्चिम बंगाल ट्रेन हादसे के बाद विपक्ष ने अश्विनी वैष्णव से की पद छोड़ने की मांग
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में सोमवार की सुबह बहुत बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 40 लोग घायल हो गए। हादसा न्यू जलपाईगुड़ी के रंगापानी स्टेशन के पास हुआ। जहां कंचनजंगा एक्सप्रेस पर पीछे से आ रही एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। कंचनजंगा एक्सप्रेस असम के सिलचर से होते हुए कोलकाता से सियालदह जा रही थी। हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटना स्थल के लिए दिल्ली से रवाना हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर सुबह से ही #Train Accident और #Resign ट्रेंड कर रहा है।
कांग्रेस ने रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग की
इसी बीच माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर कांग्रेस ने हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से उनका इस्तीफा मांग लिया। केरल कांग्रेस के एक्स हैंडल से घटना की तस्वीरों को पोस्ट किया गया और इस्तीफे की मांग करते हुए कहा गया कि – “देश जानता है कि रील मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव न तो इस्तीफा देंगे और न ही जवाबदेही के आह्वान का जवाब देंगे। जबकि NDA के प्रमुख भागीदार नीतीश कुमार के वक्त एक रेल दुर्घटना के कारण उन्होंने इस्तीफा दे दिया था, वैष्णव को उनके पिछले कार्यकाल के दौरान रिकॉर्ड संख्या में दुर्घटनाओं के लिए पुरस्कृत किया गया था।”
The nation knows that the Reel Minister @AshwiniVaishnaw will neither resign nor respond to calls for accountability. While ND Alliance major partner @NitishKumar had once resigned over a mishap, Vaishnaw was rewarded for the record number of accidents during his previous tenure. pic.twitter.com/6XeeBz2p3w
— Congress Kerala (@INCKerala) June 17, 2024
इधर, हादसे को लेकर राजद नेता भाई वीरेंद्र ने भी रेल मंत्री को इस्तीफा देने को कहा। उन्होंने कहा कि “जिस देश की रेलवे का निजीकरण हो गया है, उस देश में हादसे तो होंगे ही। पहले जब कांग्रेस और यूपीए सरकार में हादसे होते थे तो मंत्री इस्तीफा दे देते थे। अब इतने बड़े हादसे होने पर कोई मंत्री इस्तीफा नहीं देता। हमें इस सरकार से कोई उम्मीद नहीं है। यह एक गिरोह की सरकार है जो इन चीजों के लिए जिम्मेदार है।”
#WATCH | Patna, Bihar: On the Kanchenjunga Express train accident, RJD leader Bhai Virendra says, "The country whose railways have been privatised, accidents will happen in that country. Earlier, when accidents happened during the Congress and UPA government, ministers used to… pic.twitter.com/HFJKIvyNyd
— ANI (@ANI) June 17, 2024